कोच्चि: दुबई में सात दिन पहले आत्महत्या कर चुके एक युवक के परिजनों ने उसकी महिला मित्र को शव दफनाने की इजाजत दे दी है. केरल के एट्टुमनूर के मूल निवासी जयकुमार ने दुबई में आत्महत्या कर ली थी. अब जयकुमार के पजिनों ने शव को उसकी महिला मित्र साफिया को सौंप दिया है. पहले परिजन शव लेने को तैयार नहीं थे. इसके बाद सफिया और जयकुमार के रिश्तेदारों में विवाद हो गया. इसके बाद साफिया ने पुलिस से शिकायत की. बाद में जयकुमार के परिजनों से एनओसी लेकर पुलिस ने शव साफिया को सौंप दिया. फिर साफिया शव को लेकर एर्नाकुलम लौट आई.
आपको बता दें जयकुमार पिछले कई सालों से लक्षद्वीप की रहने वाली साफिया के साथ दुबई में रह रहा था. साफिया से दोस्ती के बाद जयकुमार का कोई भी रिश्तेदार उनके करीब नहीं रहा, क्योंकि जयकुमार पहली पत्नी को छोड़कर विदेश चले गए थे. जानकारी के मुताबिक पत्नी से तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है.
काफी समय से डिप्रेशन में थे राजकुमार: सफिया डेढ़ महीने पहले दुबई से घर आई थी. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. साफिया ने मीडिया को बताया कि जयकुमार काफी समय से डिप्रेशन में थे. साफिया ने नेदुंबसेरी एयरपोर्ट से जयकुमार का शव रिसीव किया लेकिन इसे दफनाने के लिए परिजनों की अनुमति जरूरी थी.
ये भी पढ़ें- केरल में व्यापारी की हत्या, शव के टुकड़े कर फेंका, जांच में जुटी पुलिस
जयकुमार के परिजनों का आरोप: जयकुमार के परिजनों का आरोप है कि उन्हें जयकुमार की मौत की जानकारी नहीं दी गई और उनकी मौत में रहस्य बना हुआ है. इसके बाद शव लेने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. अंत में सफिया एर्नाकुलम से शव के साथ एट्टुमनूर पुलिस स्टेशन पहुंची और दफनाने के लिए एनओसी का इंतजार किया.