ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : लिव इन पार्टनर की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार - कसारा के पास जंगल में एक युवती का शव मिला

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कसारा गांव के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला है. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की बेरहमी से हत्या की गई है और उसकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है. पुलिस ने हत्या के जुर्म लड़की के लीव इन पाटनर और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

Woman found murdered
मौक-ए-वारदात पर जांच करती पुलिस टीम.
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 8:03 AM IST

ठाणे : मुंबई के उपनगरिय इलाके में शाहपुर तालुका के कसारा के पास जंगल में एक युवती का शव मिला. इस मामले में कसारा थाने में अज्ञात हत्यारे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अबतक दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के मुताबिक, लिव इन रिलेशनशिप के विवाद में 22 वर्षीय युवती की उसके प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रिजवान और अरशद है.

ठाणे जिले के कसारा ग्रामीण पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 21-25 वर्ष की अज्ञात युवती का शव जंगल क्षेत्र में सड़क के किनारे मिला है. पांच जनवरी को मुंबई-आगरा हाईवे के पास कसारा के वारलीपाड़ा गांव में वन मार्ग के किनारे एक यात्री को एक युवती का शव मिला था. उसके बाद उसी यात्री ने कसारा पुलिस को शव मिलने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए शहापुर के सरकारी उपजिला अस्पताल भेज दिया.

पढ़ें: फ्लाइट में बदसलूकी : Air India ने नोटिस जारी कर चार केबिन क्रू और एक पायलट को हटाया

पुलिस को युवती के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. जांच के दौरान मृत लड़की का मोबाइल फोन पुलिस को मिला. मोबाइल विशेषज्ञों की मदद से मोबाइल फोन का लॉक खोलकर चार घंटे के भीतर मृत युवती की पहचान कर ली गई. पुलिस टीम ने घटना वाले दिन से मुंबई-आगरा हाईवे पर 5 से 6 जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. कुछ सीसीटीवी फुटेज में मृतक लड़की को आरोपी रिजवान और अरशद के साथ देखा गया था. इसके बाद फुटेज से आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी.

भिवंडी में रहने वाले दोनो आरोपियों को एक सराय से गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि कसारा पुलिस की एक टीम ने स्थानीय भिवंडी पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को भिवंडी शहर के अवाचित पाड़ा इलाके में जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में मृतक रिजवान पिछले एक साल से भिवंडी में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. इसके अलावा बीते कुछ दिनों से दोनों में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता था, इसलिए आरोपी प्रेमी रिजवान ने अपने दोस्त अरशद के साथ मिलकर युवती की हत्या की साजिश रची थी.

पढ़ें: गुजरात में पत्नी और बेटी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

घटना वाले दिन मृत युवती को दोपहिया वाहन पर घुमाने के बहाने वारलीपाड़ा गांव के वन मार्ग पर लाया गया था. उसके बाद दोनों ने इसी स्थान पर उसकी कई बार चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर मौके से फरार हो गए.

ठाणे : मुंबई के उपनगरिय इलाके में शाहपुर तालुका के कसारा के पास जंगल में एक युवती का शव मिला. इस मामले में कसारा थाने में अज्ञात हत्यारे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अबतक दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के मुताबिक, लिव इन रिलेशनशिप के विवाद में 22 वर्षीय युवती की उसके प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रिजवान और अरशद है.

ठाणे जिले के कसारा ग्रामीण पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 21-25 वर्ष की अज्ञात युवती का शव जंगल क्षेत्र में सड़क के किनारे मिला है. पांच जनवरी को मुंबई-आगरा हाईवे के पास कसारा के वारलीपाड़ा गांव में वन मार्ग के किनारे एक यात्री को एक युवती का शव मिला था. उसके बाद उसी यात्री ने कसारा पुलिस को शव मिलने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए शहापुर के सरकारी उपजिला अस्पताल भेज दिया.

पढ़ें: फ्लाइट में बदसलूकी : Air India ने नोटिस जारी कर चार केबिन क्रू और एक पायलट को हटाया

पुलिस को युवती के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. जांच के दौरान मृत लड़की का मोबाइल फोन पुलिस को मिला. मोबाइल विशेषज्ञों की मदद से मोबाइल फोन का लॉक खोलकर चार घंटे के भीतर मृत युवती की पहचान कर ली गई. पुलिस टीम ने घटना वाले दिन से मुंबई-आगरा हाईवे पर 5 से 6 जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. कुछ सीसीटीवी फुटेज में मृतक लड़की को आरोपी रिजवान और अरशद के साथ देखा गया था. इसके बाद फुटेज से आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी.

भिवंडी में रहने वाले दोनो आरोपियों को एक सराय से गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि कसारा पुलिस की एक टीम ने स्थानीय भिवंडी पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को भिवंडी शहर के अवाचित पाड़ा इलाके में जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में मृतक रिजवान पिछले एक साल से भिवंडी में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. इसके अलावा बीते कुछ दिनों से दोनों में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता था, इसलिए आरोपी प्रेमी रिजवान ने अपने दोस्त अरशद के साथ मिलकर युवती की हत्या की साजिश रची थी.

पढ़ें: गुजरात में पत्नी और बेटी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

घटना वाले दिन मृत युवती को दोपहिया वाहन पर घुमाने के बहाने वारलीपाड़ा गांव के वन मार्ग पर लाया गया था. उसके बाद दोनों ने इसी स्थान पर उसकी कई बार चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर मौके से फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.