श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक पुलिसकर्मी से आतंकवादियों (Terrorists) के राइफल छीन लिये जाने की खबर सामने आई है. यह घटना दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम जिले में रविवार दोपहर को घटी है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने खुदवानी क्षेत्र के शम्सीपोरा क्रॉसिंग पर पुलिस कांस्टेबल मुदासिर अहमद से एके-47 राइफल छीन ली. अहमद कुलगाम के देवसर इलाके का निवासी है. वह वानपोह पुलिस स्टेशन में तैनात है.
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: आतंकवाद विरोधी अभियान तेज, इस साल अभी तक 96 आतंकी ढेर
उन्होंने आगे कहा कि ड्यूटी में तैनात अहमद से राइफल छीन लिये जाने की घटना के बाद, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.