श्रीनगर : श्रीनगर में शुक्रवार को यहां एक अस्पताल के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ हुई, लेकिन आतंकवादी भाग निकले.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बेमिना में आतंकवादियों ने SKIMS मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. ये इलाका श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर स्थित है. सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
श्रीनगर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'बेमिना इलाके में स्थित एसकेआईएमएस अस्पताल के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ हुई. आतंकवादी नागरिकों की मौजूदगी का फायदा उठाकर भाग निकले.'
दरअसल पिछले महीने आतंकियों ने घाटी में तीन आम नागरिकों की हत्या कर दी थी. हताश आतंकी पिछले कुछ दिनों से घाटी में बेकुसूर लोगों को निशाना बना रहे हैं. इससे पहले ईदगाह इलाके में एक स्कूल में घुसकर गोलीबारी की थी. इस आतंकी हमले में स्कूल की प्रिंसिपल और एक शिक्षक की मौत हो गई थी.
इससे पहले, आतंकियों ने श्रीनगर में कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंदरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जो पेशे से केमिस्ट थे और लंबे समय से लोगों की सेवा कर रहे थे. उसी दिन आतंकियों ने दो और हत्याओं को अंजाम दिया था.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : बिहार के दो मजदूर टारगेट किलिंग के शिकार, आतंकियों ने की हत्या
सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. गौरतलब है कि पिछले महीने सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 17 आतंकवादियों को मार गिराया था.