हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के मानहानि मामले में अमित शाह को समन
पश्चिम बंगाल की एक विशेष अदालत ने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की ओर से दायर मानहानि मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को तलब किया है. विधाननगर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने शाह को 22 फरवरी को सुबह 10 बजे व्यक्ति रूप से या किसी वकील के जरिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है.
2. कोलकाता : भाजयुमो नेता पामेला गोस्वामी कोकिन के साथ गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) महासचिव पामेला गोस्वामी कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पामेला गोस्वामी के साथ प्रबीर कुमार को भी गिरफ्तार किया है.
3. असम के पूर्व मुख्यमंत्री महंत की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती
असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत को तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें गुवाहाटी से दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया. परिजनों के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है.
4. केरल में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ, पीएम बोले- आत्मनिर्भर भारत का सपना होगा मजबूत
पीएम मोदी ने केरल को कई परियोजनाओं की सौगात दी है. इनमें 50 मेगावॉट का कासरगोड सोलर पावर प्रोजेक्ट भी शामिल है. पीएम मोदी ने परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद कहा कि ये परियोजनाएं हमारे आत्मनिर्भर भारत के सपने को मजबूत करेंगी.
5. भंडारा अग्निकांड : दो नर्सों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज
महाराष्ट्र के भंडारा में जिला अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी. अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगा था. मामले में दो नर्सों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
6. श्रीधरन बोले- केरल में भाजपा को मिली सत्ता तो सीएम बनने को तैयार
मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन ने कहा कि मैं केरल में भाजपा के सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए तैयार हूं. अगर भाजपा केरल विधानसभा चुनाव में जीतती है, तो राज्य को कर्ज के जाल से निकालने, आधारभूत संरचना विकसित करने पर ध्यान होगा.
7. मोदी सरकार जनता की गाढ़ी कमाई पर डाल रही डाका : कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर यह कहते हुए वार किया है कि सरकार का केवल एक ही नारा है, हम दो हमारे दो. पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच कांग्रेस ने सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं.
8. लालू यादव की जमानत याचिका खारिज, झारखंड हाई कोर्ट का फैसला
लालू यादव की जमानत याचिका खारिज हो गई है. झारखंड हाई कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. लालू प्रसाद की जमानत याचिका और जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई की गई.
9. बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन : एफएसएल ने अनलॉक किए 35 उपकरण, जानिए क्या आई रिपोर्ट
अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सामने आने से सनसनी फैल गई थी. एनसीबी ने जांच के लिए 85 मोबाइल और टैबलेट एफएसएल को भेजे थे इनमें से 35 डिवाइस की डाटा रिपोर्ट आ चुकी है.
10. श्रीनगर में पुलिस पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, इलाके में नाकाबंदी
जम्मू-कश्मीर के बघत बारुजला इलाके में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की. जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो गए .