भुवनेश्वर : रोशनी का पर्व दीपावली चार नवंबर को है. दीपावली पर दीयों से घर रोशन करने के लिए लोग जमकर दीये खरीदते हैं. वहीं, इस साल टेराकोटा के दीयों की ओर ओडिशा के लोग आकर्षित होते देखे गए हैं. राजधानी भुवनेश्वर के एकाम्र हाट में दीये और टेराकोटा सामग्रियों का खास बाजार लगाया गया है. रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण दीयों के बाजार में लोगों की जमकर भीड़ लगी थी.
हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी मानस रंजन सेठी ने बताया कि ओडिशा सरकार के हस्तशिल्प निदेशालय की ओर से यहां तरह-तरह के दीयों का बाजार लगाया गया है. वहीं, टेराकोटा के कई तरह के उत्पादों की भी खूब डिमांड है. 16 अक्टूबर से लगे इस बिक्री सह प्रदर्शनी में कुल 83 स्टाल हैं, जिसमें से 16 स्टाल हैंडलूम, एक स्टाल उत्कलिका और 66 स्टाल में टेराकोटा स्पेशल सेल लगा है.
कई प्रकार के दीये जैसे थाली दीया, सादा दीया, डिजाइनर दीया सहित स्टॉल्स पर भी एक दर्जन से अधिक तरह के दीयों की रेंज मौजूद हैं. इसके साथ ही टेराकोटा से तैयार अन्य उत्पाद की भी अच्छी बिक्री हुई. यह प्रदर्शनी एक नवंबर तक चलेगी.
पढ़ें : धनतेरस पर खरीदारी का क्या है शुभ मुहूर्त, जाने किन चीजों की खरीदारी से घर में आएगी बरकत
टेराकोटा शिल्पियों की खूबसूरत कारीगरी से तैयार उत्पादों को देखकर लोगों की भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी. जैसे-जैसे शाम होती गई, ग्राहकों का आगमन भी बढ़ता गया. इस प्रदर्शनी सह बिक्री में अपने अद्भूत और आकर्षक शिल्पकारी के साथ राज्यभर के टेराकोटा शिल्पियों ने हिस्सा लिया था.
प्रदर्शनी में मौजूद उत्पाद मुख्य रूप से दीपावली के दौरान घरों की सजावन और रौनक बढ़ाने वाले सामग्रियां थीं. यहां कई ऐसे खूबसूरत उत्पाद भी थे, जो केवल दीपावली नहीं, बल्कि अन्य दिनों में भी ये सामग्रियां निश्चित रूप से घर की रौनक बढ़ाएंगे.
इस प्रदर्शनी में दीयों की खरीदी करने आए ग्राहक ने कहा कि वह अंगुल जिले से यहां आई हैं तथा इस प्रदर्शनी में दीये से लेकर घर की सजावट के आकर्षक सामग्रियां मिल जाती हैं. हालांकि, कोरोना के कारण इस साल सामग्रियां कम नजर आ रही हैं. लेकिन उत्पादों की कीमत भी किफायती हैं.