ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश: खारसांग में सुरक्षाबलों का निशाना बना उग्रवादी, स्थानीय लोगों में तनाव - अरुणाचल तनावपूर्ण

अरुणाचल प्रदेश के खारसांग में मुठभेड़ के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. दरअसल, शुक्रवार की रात को सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने एक को घायल कर दिया था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में स्थानीय लोगों ने अस्पताल में पहुंचकर इस मुठभेड़ का विरोध किया और जमकर हंगामा मचाया. Tension Prevails in Aruanachal, Kharsang Gun Firing, militant injured in firing

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 2:01 PM IST

तिनसुकिया : अरुणाचल प्रदेश के खारसांग में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद शनिवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 11 बटालियन असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच शुक्रवार की रात को गोलीबारी में एक उग्रवादी घायल हुआ है. ऐसी खबरें थीं कि खरसांग की इंज़ान बस्ती में हुई फायरिंग में उग्रवादी को गोली लगने के बाद वह घायल था और उसे खरसांग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

हालांकि, खबर फैलते ही स्थानीय लोग रातों-रात खारसांग अस्पताल पहुंच गए और इस गोलीबारी का विरोध करने लगे. अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से स्थानीय लोगों की तीखी बहस भी हुई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बल उन्हें उग्रवादी बताकर निशाना बनाते हैं. उन्होंने दावा किया, "सुरक्षा बलों का शिकार बना युवक स्थानीय शख्स है. जवानों ने एक निर्दोष युवक के पैर में गोली मारी है."

आक्रोशित लोगों ने कहा कि ऐसे निर्दोष लोगों पर उग्रवादी बता कर गोली चलाने की घटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने पूरी घटना की उचित जांच की मांग की. सुरक्षा बलों का दावा है कि तीन सदस्यीय उग्रवादी समूह इंजान बस्ती में डेरा डाले हुए है. सुरक्षा बलों के मुताबिक, उग्रवादियों के समूह ने पहले सुरक्षा बलों की टीम पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी उन पर फायरिंग शुरू की, जिसमें एक उग्रवादी के पैर में गोली लग गई. जबकि अन्य दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. बाद में घायल युवक को खरसांग अस्पताल में भर्ती कराया गया. अरुणाचल पुलिस ने आश्वासन दिया कि घटना की उचित जांच की जाएगी.

पढ़ें : Two ULFA (I) cadre surrender: अरुणाचल में दो उल्फा (आई) के सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया

तिनसुकिया : अरुणाचल प्रदेश के खारसांग में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद शनिवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 11 बटालियन असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच शुक्रवार की रात को गोलीबारी में एक उग्रवादी घायल हुआ है. ऐसी खबरें थीं कि खरसांग की इंज़ान बस्ती में हुई फायरिंग में उग्रवादी को गोली लगने के बाद वह घायल था और उसे खरसांग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

हालांकि, खबर फैलते ही स्थानीय लोग रातों-रात खारसांग अस्पताल पहुंच गए और इस गोलीबारी का विरोध करने लगे. अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से स्थानीय लोगों की तीखी बहस भी हुई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बल उन्हें उग्रवादी बताकर निशाना बनाते हैं. उन्होंने दावा किया, "सुरक्षा बलों का शिकार बना युवक स्थानीय शख्स है. जवानों ने एक निर्दोष युवक के पैर में गोली मारी है."

आक्रोशित लोगों ने कहा कि ऐसे निर्दोष लोगों पर उग्रवादी बता कर गोली चलाने की घटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने पूरी घटना की उचित जांच की मांग की. सुरक्षा बलों का दावा है कि तीन सदस्यीय उग्रवादी समूह इंजान बस्ती में डेरा डाले हुए है. सुरक्षा बलों के मुताबिक, उग्रवादियों के समूह ने पहले सुरक्षा बलों की टीम पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी उन पर फायरिंग शुरू की, जिसमें एक उग्रवादी के पैर में गोली लग गई. जबकि अन्य दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. बाद में घायल युवक को खरसांग अस्पताल में भर्ती कराया गया. अरुणाचल पुलिस ने आश्वासन दिया कि घटना की उचित जांच की जाएगी.

पढ़ें : Two ULFA (I) cadre surrender: अरुणाचल में दो उल्फा (आई) के सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.