ETV Bharat / bharat

Telangana Govt budget 2023: KCR ने पेश किया ₹2.90 लाख करोड़ के व्यय का बजट - गवर्नर तमिलिसाई सौंदरराजन

राज्य के बजट को लेकर सरकार और गवर्नर के बीच तकरार देखने को मिली थी. हाई कोर्ट का रुख करते हुए सरकार ने कोर्ट से मंजूरी के लिए अपील की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat KCR ने पेश किया ₹2.90 लाख करोड़ के व्यय का बजट
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 12:30 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव ने सोमवार को विधानसभा में 2023-24 के लिए 2,90,396 करोड़ रुपये के व्यय का बजट पेश किया. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की महत्वाकांक्षी दलित बंधु योजना के लिए 17,700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है. इससे लाभार्थी अपनी पसंद का कारोबार कर सकता है.

बजट में अनुसूचित जाति के लिए विशेष विकास कोष के रूप में 36,750 करोड़ रुपये की राशि का प्रस्ताव किया गया है. वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को 12,161 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. राव ने आंकड़े उपलब्ध कराते हुए कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में तेलंगाना की हिस्सेदारी 2020-21 में बढ़कर 4.89 प्रतिशत हो गई है, जो 2014-15 में 4.1 प्रतिशत थी. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की प्रति व्यक्ति आय 2013-14 के 1,12,162 रुपये से बढ़कर 2022-23 में 3,17,115 रुपये होने का अनुमान है.

पढ़ें: Telangana Govt vs Governor : बजट सत्र से पहले गवर्नर और सरकार के बीच सुलह

बजट में राजस्व व्यय के लिए 2,11,685 करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय के लिए 37,525 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. वहीं, इससे पहले सरकार और गवर्नर के बीच चल रहा विवाद हाई कोर्ट तक पहुंच गया था. सरकार ने कोर्ट से कहा कि राज्य बजट को मंजूरी देने के लिए हाई कोर्ट गवर्नर को निर्देश दे. इस मामले पर कोर्ट ने दोनों पक्ष आपसी सहमति से इस मुद्दे को सुलझाएं.

पीटीआई-भाषा

हैदराबाद: तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव ने सोमवार को विधानसभा में 2023-24 के लिए 2,90,396 करोड़ रुपये के व्यय का बजट पेश किया. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की महत्वाकांक्षी दलित बंधु योजना के लिए 17,700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है. इससे लाभार्थी अपनी पसंद का कारोबार कर सकता है.

बजट में अनुसूचित जाति के लिए विशेष विकास कोष के रूप में 36,750 करोड़ रुपये की राशि का प्रस्ताव किया गया है. वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को 12,161 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. राव ने आंकड़े उपलब्ध कराते हुए कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में तेलंगाना की हिस्सेदारी 2020-21 में बढ़कर 4.89 प्रतिशत हो गई है, जो 2014-15 में 4.1 प्रतिशत थी. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की प्रति व्यक्ति आय 2013-14 के 1,12,162 रुपये से बढ़कर 2022-23 में 3,17,115 रुपये होने का अनुमान है.

पढ़ें: Telangana Govt vs Governor : बजट सत्र से पहले गवर्नर और सरकार के बीच सुलह

बजट में राजस्व व्यय के लिए 2,11,685 करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय के लिए 37,525 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. वहीं, इससे पहले सरकार और गवर्नर के बीच चल रहा विवाद हाई कोर्ट तक पहुंच गया था. सरकार ने कोर्ट से कहा कि राज्य बजट को मंजूरी देने के लिए हाई कोर्ट गवर्नर को निर्देश दे. इस मामले पर कोर्ट ने दोनों पक्ष आपसी सहमति से इस मुद्दे को सुलझाएं.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.