हैदराबाद : तेलंगाना में हुजूराबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार ई. राजेंद्र ने जीत दर्ज की है. ई. राजेंद्र ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के गेलू श्रीनिवास यादव को शिकस्त दी.
मंगलवार को देशभर के 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना हुई. हुजूराबाद विधानसभा सीट पर ई. राजेंद्र को 107022 मत मिले जबकि 83167 मत हासिल हुए. इस सीट पर 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
गौरतलब है कि ई. राजेंद्र राज्य की तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री थे. उन्होंने पिछले दिनों टीआरएस से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने हुजूराबाद विधानसभा उपचुनाव में तेलंगाना के पूर्व मंत्री ई. राजेंद्र को मैदान में उतारने का फैसला किया था.
ये दिया था बयान
तेलंगाना के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेंद्र जून में भाजपा में शामिल हो गए थे. तब उन्होंने कहा था कि उनके कई शुभचिंतकों ने उन्हें इस्तीफा न देने की सलाह दी, लेकिन वह अपने निर्वाचन क्षेत्र और तेलंगाना के लोगों के आत्म सम्मान की खातिर ऐसा कर रहे हैं.
पढ़ें- दिवाली से पहले उपचुनाव के नतीजों में दिखा देश का मूड, बीजेपी के लिए क्यों बजी खतरे की घंटी ?