ETV Bharat / bharat

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: भगवा पार्टी तेलंगाना को बीआरएस के चंगुल से छुड़ाना मानती है जिम्मेदारी- पीएम मोदी - भारतीय जनता पार्टी

तेलंगाना विभानसभा चुनाव के लिए प्रचार के बस दो ही दिन बचे हैं और इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के अलग-अलग जिलों में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने यहा महबूबाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद पीएम मोदी ने हैदराबाद में एक रोड-शो भी किया. Telangana Assembly Elections, PM Modi in Telangana.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By PTI

Published : Nov 27, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 7:24 PM IST

हैदराबाद: यह कहते हुए कि भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना को बीआरएस के चंगुल से बाहर निकालेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ दल के भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजना उनकी पार्टी का संकल्प है.

  • #WATCH | Telangana Elections | In Karimnagar, Prime Minister Narendra Modi says, "The biggest priority for the BJP Government is development of the country, development of all states of the country. If someone says that they vote in the national interest, even journalists… pic.twitter.com/nicl9FLAvX

    — ANI (@ANI) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने तेलंगाना के महबुबाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भगवा पार्टी तेलंगाना को बीआरएस के चंगुल से बाहर लाने को अपनी जिम्मेदारी मानती है... यहां केसीआर (मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव) जो भी घोटाले में शामिल थे, उनकी जांच भाजपा सरकार (यदि निर्वाचित होती है) द्वारा की जाएगी.

  • #WATCH | Telangana Elections | In Karimnagar, Prime Minister Narendra Modi says, "BJP has promised you that in its government, the first CM will be from the BC (Backward Class) community...The coming five years are very crucial for the development of Telangana. Today the state of… pic.twitter.com/RuamWBKNLe

    — ANI (@ANI) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने तेलंगाना के गरीबों और युवाओं को धोखा देने वालों को नहीं बख्शने का भी वादा किया. पीएम मोदी ने कहा कि 'हमारा संकल्प बीआरएस के भ्रष्टाचारियों को जेल भेजना है.' यह देखते हुए कि उन्हें राज्य में तीन दिनों के अभियान के दौरान कई लोगों से बातचीत करने का अवसर मिला, पीएम ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने पहले ही केसीआर की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है.

  • #WATCH | Telangana Elections | In Karimnagar, Prime Minister Narendra Modi says, "In Huzurabad by-elections, Karimnagar showed the 'Farmhouse CM' the trailer of being ousted from the power...The game ends in these elections. Today, the entire Telangana is saying one thing -… pic.twitter.com/vgQm2KlGg0

    — ANI (@ANI) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस और बीआरएस पर बरसते हुए, पीएम मोदी ने तेलंगाना को बर्बाद करने के लिए दोनों पार्टियों को समान रूप से जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि 'तेलंगाना के लोग एक बीमारी से छुटकारा पाने के बाद दूसरी बीमारी की अनुमति नहीं दे सकते. मैंने इसे तेलंगाना में हर जगह देखा है.' मोदी ने कहा, तेलंगाना का भरोसा बीजेपी पर है और राज्य के लोगों ने तय कर लिया है कि तेलंगाना का अगला सीएम बीजेपी से होगा.

भाजपा रोड शो: विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत आज हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया. आरटीसी चौराहे से काचीगुडा तक दो किलोमीटर के इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ समर्थक, पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान वहां मौजूद प्रशंसकों और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी पर फूलों की वर्षा की.

मोदी के साथ तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष किशन रेड्डी और सांसद लक्ष्मण भी रहे. काचीगुडा चौराहे पर पहुंचने के बाद उन्होंने वीर सावरकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. रोड शो के मद्देनजर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही.

सड़क के दोनों ओर बैरिकेड्स लगा दिए गए थे. सुरक्षा उपायों के तहत अधिकारियों द्वारा चिक्कडपल्ली और नारायणगुडा मेट्रो स्टेशनों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. उधर, रोड शो के साथ तेलंगाना में मोदी का चुनाव अभियान खत्म हो गया. वह दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं.

हैदराबाद: यह कहते हुए कि भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना को बीआरएस के चंगुल से बाहर निकालेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ दल के भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजना उनकी पार्टी का संकल्प है.

  • #WATCH | Telangana Elections | In Karimnagar, Prime Minister Narendra Modi says, "The biggest priority for the BJP Government is development of the country, development of all states of the country. If someone says that they vote in the national interest, even journalists… pic.twitter.com/nicl9FLAvX

    — ANI (@ANI) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने तेलंगाना के महबुबाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भगवा पार्टी तेलंगाना को बीआरएस के चंगुल से बाहर लाने को अपनी जिम्मेदारी मानती है... यहां केसीआर (मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव) जो भी घोटाले में शामिल थे, उनकी जांच भाजपा सरकार (यदि निर्वाचित होती है) द्वारा की जाएगी.

  • #WATCH | Telangana Elections | In Karimnagar, Prime Minister Narendra Modi says, "BJP has promised you that in its government, the first CM will be from the BC (Backward Class) community...The coming five years are very crucial for the development of Telangana. Today the state of… pic.twitter.com/RuamWBKNLe

    — ANI (@ANI) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने तेलंगाना के गरीबों और युवाओं को धोखा देने वालों को नहीं बख्शने का भी वादा किया. पीएम मोदी ने कहा कि 'हमारा संकल्प बीआरएस के भ्रष्टाचारियों को जेल भेजना है.' यह देखते हुए कि उन्हें राज्य में तीन दिनों के अभियान के दौरान कई लोगों से बातचीत करने का अवसर मिला, पीएम ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने पहले ही केसीआर की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है.

  • #WATCH | Telangana Elections | In Karimnagar, Prime Minister Narendra Modi says, "In Huzurabad by-elections, Karimnagar showed the 'Farmhouse CM' the trailer of being ousted from the power...The game ends in these elections. Today, the entire Telangana is saying one thing -… pic.twitter.com/vgQm2KlGg0

    — ANI (@ANI) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस और बीआरएस पर बरसते हुए, पीएम मोदी ने तेलंगाना को बर्बाद करने के लिए दोनों पार्टियों को समान रूप से जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि 'तेलंगाना के लोग एक बीमारी से छुटकारा पाने के बाद दूसरी बीमारी की अनुमति नहीं दे सकते. मैंने इसे तेलंगाना में हर जगह देखा है.' मोदी ने कहा, तेलंगाना का भरोसा बीजेपी पर है और राज्य के लोगों ने तय कर लिया है कि तेलंगाना का अगला सीएम बीजेपी से होगा.

भाजपा रोड शो: विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत आज हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया. आरटीसी चौराहे से काचीगुडा तक दो किलोमीटर के इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ समर्थक, पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान वहां मौजूद प्रशंसकों और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी पर फूलों की वर्षा की.

मोदी के साथ तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष किशन रेड्डी और सांसद लक्ष्मण भी रहे. काचीगुडा चौराहे पर पहुंचने के बाद उन्होंने वीर सावरकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. रोड शो के मद्देनजर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही.

सड़क के दोनों ओर बैरिकेड्स लगा दिए गए थे. सुरक्षा उपायों के तहत अधिकारियों द्वारा चिक्कडपल्ली और नारायणगुडा मेट्रो स्टेशनों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. उधर, रोड शो के साथ तेलंगाना में मोदी का चुनाव अभियान खत्म हो गया. वह दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं.

Last Updated : Nov 27, 2023, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.