पटना : बक्सर जिले के चर्चित एंबुलेंस मामले को प्रमुखता से सामने लाने वाले ETV Bharat के पत्रकार उमेश पांडेय पर एफआईआर दर्ज किये जाने को लेकर बिहार सरकार चौतरफा घिरती जा रही है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर इस मामले पर सरकार की आलोचना की है.
उन्होंने लिखा है कि नीतीश कुमार ने नयी परिपाटी शुरू की है. सरकार की खामियों व जमीनी हकीकत को रिपोर्ट करने वाले पत्रकारों के खिलाफ FIR दर्ज हो रही है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के फर्जी एंबुलेंस का पर्दाफाश करने वाले ETV Bharat के पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज हुआ है.
पढ़ें :- एंबुलेंस विवाद : ETV भारत संवाददाता पर FIR की चौतरफा निंदा, विपक्ष ने कहा- 'ये लोकतंत्र की हत्या'
गौरतलब है कि बिहार के बक्सर जिले के चर्चित एंबुलेंस मामले को प्रमुखता से दिखाने पर ईटीवी भारत के संवाददाता उमेश पांडेय पर एफआईआर दर्ज की गई है. ये एफआईआर बीजेपी नेता और बक्सर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी ने दर्ज कराई है. बक्सर के सदर थाना में उनपर 500, 506, 290, 420 और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी ने उमेश पांडेय पर धमकाने, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और बीजेपी की छवि धूमिल करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
पढ़ें :- बिहार : एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR