कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित मालदा में एक परिवार के सबसे छोटे बेटे ने ही अपने परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया. छोटा बेटा आसिफ महबूब 12वीं का छात्र है. वह अपने मां, पिता, बहन और दादी की हत्या कर घर के अंदर ही दफना दिया. इस दौरान आसिफ का बड़ा भाई राहुल किसी तरह बच गया.
राहुल को डर के कारण कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं हुई जिस कारण राहुल घटना के पांच महीने तक चुप था, लेकिन राहुल ने शुक्रवार रात यानी 18 जून को हिम्मत करके थाने में जाकर पूरी कहानी पुलिस को बताई. पहले तो पुलिस ने राहुल की बात का विश्वास नहीं किया, लेकिन घर जाकर देखने के बाद पुलिस भी चौंक गई. पूछताछ के बाद आसिफ ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने आसिफ को उसके भाई के आरोपों के आधार पर गिरफ्तार किया है.
बता दें 53 वर्षीय जवाद अली कालियाचक बीरनगर के पुराने 18 मील क्षेत्र के रहने वाले थे. खेती के अलावा उनके पास दो डंपर और अन्य साइड बिजनेस भी था. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जवाद कालियाचक इलाके में कुख्यात अंसारी गिरोह का सदस्य था. इलाके में उसे रूनू के नाम से जाना जाता था. उनके परिवार में 62 वर्षीय मां एलेक्सन, 38 वर्षीय पत्नी इरा बीबी, दो बेटे और एक बेटी थी.
पढ़ें : जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, बाप-बेटों ने चाकूओं से गोदकर उतारा शख्स को मौत के घाट
फोन कर पैसे की मांग
स्थानीय सूत्रों के अनुसार आसिफ परीक्षा के बाद घर से निकल गया था. वह समय-समय पर अपने पिता को बाहर से फोन कर पैसे की मांग करता था. वह अपने पिता को कहता था कि अगर आप खाते में पैसा जमा नहीं करेंगे तो मैं (असिफ) एटीएम कार्ड का उपयोग करके पैसे निकाल लूंगा. उसके पिता ने थाने में भी शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस को जांच में पता चला था कि असिफ समय-समय पर अलग-अलग जगहों पर रहता था. वह अपने मोबाइल का सिम कार्ड भी बदलता रहता था. पुलिस को संदेह भी था कि वह किसी उग्रवादी समूह के साथ काम तो नहीं कर रहा है. घर लौटने के बाद वह अपने पिता पर तरह-तरह के गैजेट खरीदने का दबाव बनाने लगा था. जान से मारने की धमकी देने लगा था.
हत्या का मामला दर्ज
मृतक रूनू एक बड़ी संपत्ति का मालिक था, हत्या के बाद असिफ ने कम से कम सवा करोड़ रुपये की संपत्ति बेच दी. पूरा घर 16 सीसीटीवी कैमरों से घिरा हुआ है. शुक्रवार रात राहुल ने थाने में जाकर पूरी घटना बताई और भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने असिफ को गिरफ्तार कर लिया और आज सुबह पूरे घर को सील कर दिया गया है.