हैदराबाद : तेलंगाना के विकाराबाद जिले में सोमवार को एक 16 वर्षीय लड़की मृत पाई गई. आशंका जतायी जा रही है कि रेप के बाद उसकी हत्या करके शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया. अंगदी चित्तमपल्ली गांव के बाहरी इलाके उसका शव देखा गया. उसके सिर में चोट के निशान थे. स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह बलात्कार और हत्या का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है. लड़की पुदुरु अंचल की रहने वाली थी और वह 10वीं कक्षा में पढ़ती थी. वह रविवार की रात रोज की तरह घर में सोई थी लेकिन अगले दिन सोमवार की सुबह घर से कुछ दूर सुनसान जगह पर झाड़ियों में मृत पाई गई.
पुलिस ने इस मामले में अब तक कवाली महेंद्र और तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है. छानबीन में पता चला है कि उसने नया मकान बनाने का ठेक लिया और रविवार की रात दोस्तों को डिनर पर बुलाया. आशंका जताई जा रही है कि महेंद्र अपने किसी परिचित के साथ तड़के लड़की को सुनसान जगह पर ले गया.
ये भी पढ़ें- तेलंगाना में बिके दो नवजात, एक के मां-बाप लाचार, दूसरे का पिता निकला लालची
गैंगरेप की आशंका के बारे पुलिस ने कुछ साफ नहीं कहा है. पुलिस ने कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. जांच पूरी होने बाद ही कुछ कहा जा सकता है. एसपी कोटिरेड्डी और डीएसपी श्रीनिवास ने मौके का निरीक्षण किया और जानकारी ली. एडिशनल एसपी राशिद की देखरेख में जांच की जा रही है. इस जांच में डॉगस्क्वाड की भी मदद ली गयी. पुलिस की गहराई से मामले की जांच में जुटी है.