ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली की एक 18 वर्षीय लड़की ने अपने बड़े भाई द्वारा अत्यधिक मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के लिए डांटने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. महाराष्ट्र पुलिस पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि घटना गुरुवार को यहां शेलार नाका में हुई. पुलिस के अनुसार, लड़की हमेशा मोबाइल पर व्यस्त रहती थी जिसको देखते हुए उसके भाई ने उसे मोबाइल का इस्तेमाल कम से कम करने की सलाह दी.
डोंबिवली पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा, "उसके भाई ने उससे मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम करने के लिए कहा था परंतु उसने ध्यान नहीं दिया. उसकी मोबाइल पर व्यर्थ की व्यस्तता को देखते हुए उसके भाई ने उसके मोबाइल डिवाइस से सिम कार्ड निकाल दिया. जिसके बाद युवती काफी नाराज हो गई. उसके परिवार को लगा की शायद कुछ गुस्सा करके वह मान जाएगी और परिवार के साथ समय बिताएगी. परंतु युवती को भाई का यह एक्शन नागवार गुजरा और उसने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली." फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें-मोबाइल के लिए मां की हत्या
पीटीआई