हैदराबाद : तेलुगू देशम पार्टी (TDP) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एल रमना ( L.RAMANA) ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. वह अब प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति में शामिल होंगे.
रमना ने बताया कि उन्होंने पार्टी छोड़कर सत्तारूढ़ टीआरएस में जाने का फैसला इसलिए किया है कि वह लोगों की बेहतर सेवा करने के लिए अलग अलग वर्ग के लोगों तक पहुंच सकें. उन्होंने कहा कि वह अगले दो तीन दिन में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल होंगे.
केसीआर से की थी मुलाकात
टीआरएस प्रमुख एवं मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (cm kcr) से गुरुवार को उन्होंने बातचीत की थी. उन्होंने पार्टी परिवर्तन को लेकर मंत्री एराबेली दयाकर राव से भी मुलाकात की थी. रमना ने तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू का धन्यवाद किया और उन्हें इस्तीफा भेजा.
रमना के जाने से नुकसान नहीं : रेड्डी
इस बीच तेदेपा के करीमनगर जिले के अध्यक्ष अम्बाती जोजी रेड्डी ने कहा कि रमना के जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा. रेड्डी ने कहा कि रमना का त्यागपत्र पहले से निर्धारित था और इसमें कुछ भी आश्चर्य जनक नहीं है. रमना करीमनगर क्षेत्र से आते हैं और अविभाजित आंध्र प्रदेश में तेदेपा के शासन में वह मंत्री थे तथा सांसद भी रह चुके हैं.
पढ़ें- आंध्र प्रदेश : मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने दो उप मुख्यमंत्रियों से अहम विभाग वापस लिए