उत्तराखंड: कौन कहता है कि आसमां में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो! दुष्यंत कुमार की कविता की ये पंक्तियां उत्तराखंड के सुदुर जनपद बागेश्वर निवासी प्रदीप राणा पर सटीक बैठती है. जो अब तक अपने बुलंद हौसले के बूते 14 देशों की यात्रा कर चुका है. प्रदीप के साइकिलिंग (Cyclist Pradeep Rana) के शौक से उसका गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने तक का सफर बड़ा रोमांचक है. वहीं, इन दिनों प्रदीप राणा अफ्रीकी देश तंजानिया की यात्रा पर है. ऐसे में प्रदीप राणा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह सोशल मीडिया स्टार किली पॉल (Kili Paul) के साथ कुमाऊंनी गीत 'क्रीम पौडरा' (kumaoni song cream powder) पर थिरकते नजर (Dance Video) आ रहे हैं. जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब सराहा जा रहा है.
उत्तराखंड का कुमाऊंनी गीत 'क्रीम पौडरा' जिस पर तंजानिया के रहने वाले सोशल मीडिया स्टार किली पॉल (Kili Paul) और उत्तराखंडी साइक्लिस्ट प्रदीप राणा डांस कर रहे हैं. वह गीत उत्तराखंड के लोकप्रिय युवा लोक गायक राकेश खनवाल व सुप्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय (Famous Folk Singer Maya Upadhyay) का गाया हुआ है. जिस पर सोशल मीडिया पर जमकर रील्स बनाए जा रहे हैं. ऐसे में इस गीत की दिवानगी अब सोशल मीडिया डांस स्टार किली पॉल के सिर चढ़कर बोल रही है. इस गाने पर किली पॉल लिपसिंक करते हुए भी नजर आ रहे हैं. लिहाजा, उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
- View this post on Instagram
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
View this post on Instagram">
View this post on Instagram
पढ़ें-हल्द्वानी में जोहार संस्कृति की झलक, धरोहर को संजो रहे लोग, देखिए वीडियो
बिग बॉस में नजर आए किली पॉल: भारत के एक पापुलर टीवी रियलटी शो 'बिग बॉस' (kili paul entry in bigg boss house) में भी किली पॉल नजर आए हैं. शो के निर्माताओं ने किली पॉल का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में किली पॉल बिग बॉस के घर में एंट्री ली. ऐसे में सोशल मीडिया सेंसेशन को घर में देखकर फैंस के अलावा घर के सदस्यों के चेहरों पर भी बड़ी सी खुशी छा गई. हालांकि, किली पॉल इस घर में कितने दिनों तक के लिए इस शो में हैं, या फिर खास मेहमान बनकर 1 दिन के लिए आए हैं. इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
कौन हैं प्रदीप राणा: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के रहने वाले हैं और साइकिल से पूरी दुनिया नापने निकले हैं. प्रदीप राणा मात्र 24 साल की उम्र में 14 देशों की यात्रा कर चुके हैं. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार वह इस समय तंजानिया में हैं और अब उनका अगला पड़ाव मलावी होने जा रहा है. साइकिलिंग में प्रदीप राणा का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है. प्रदीप ने तय किया है कि 30 साल तक वह लगातार साइकिल चलाकर पूरी दुनिया घूम लेंगे. उनका अब तक का सफर इस बात की तस्दीक भी करता है.
इस दिनों अफ्रीकी देशों की यात्रा पर: कोविड संक्रमण के बाद इसी साल 15 मई 2022 को प्रदीप राणा दिल्ली से अफ्रीकी देशों की यात्रा के लिए निकला है. इस दौरान जहाज से वह अपनी साइकिल भी साथ ले गया. सबसे पहले वह केन्या पहुंचा. फिर साइकिल से युगांडा, रवांडा, बुरुंडी, तंजानिया पहुंचा. फिलहाल, इन दिनों प्रदीप अफ्रीका के तंजानिया में है, जिसके बाद वह मलावी, मुजांबी होते हुए अफ्रीका के 54 देशों का भ्रमण करेगा. इस दौरान इन देशों में वह करीब दो सालों तक रहेगा.