नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने अमेजन प्राइम की कमर्शियल हेड अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कल तक यानी की 5 मार्च तक टाल दी है.
न्यायालय ने केंद्र से कहा कि वह सोशल मीडिया पर नियमों की जानकारी दे. इसके साथ ही कहा कि अमेजन प्राइम के इंडिया प्रमुख की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को की जाएगी.
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री प्रसारित की जा रही है, संतुलन बनाने की जरूरत बताई.
उच्चतम न्यायालय में अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई होने वाली थी. पुरोहित ने वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर दर्ज प्राथमिकी के संबंध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के फैसले को चुनौती दी है.
पढ़ें : अमेजन की हेड को अग्रिम जमानत देने से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया इंकार
बता दें कि न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी की पीठ के समक्ष बुधवार को पुरोहित की याचिका पर सुनवाई होनी थी. हालांकि, पीठ ने इसे बृहस्पतिवार के लिए सूचीबद्ध किया क्योंकि पीठ अपराह्न एक बजे तक ही बैठी. लेकिन आज भी सुनवाई को कल तक के लिए टाल दिया गया.
पढ़ें : वेब शो 'तांडव' में देवी-देवताओं के अपमान पर अमेजन का माफीनामा
पुरोहित पर उत्तर प्रदेश पुलिस और हिंदू देवी-देवताओं की छवि खराब करने का आरोप है. साथ ही इस वेब सीरीज में प्रधानमंत्री के किरदार के प्रतिकूल चित्रण का आरोप है.