तिरुपति (आंध्रप्रदेश) : तिरुपति के बालाजी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर को एक भक्त ने 3.50 किलोग्राम सोने के दो शंकु चक्र भेंट किए है. भक्त द्वारा अर्पण किए गए इन दो गोल्डन शंकु चक्र की कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. तिरुमाला तिरुपति देवदर्शनम (टीटीडी) ने भक्त की इस भेंट को स्वीकार कर भगवान वेंकटेश्वर को अर्पण कर दिया है.
पढ़ें- थार के रेगिस्तान में 534 साल पहले बना यह जैन मंदिर, देसी घी से भरी गई थी नींव
तमिलनाडु के रहने वाली तंगादोराई (Tangadorai) भगवान बालाजी की भक्त हैं. उन्होंने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ईओ धर्मारेड्डी (EO Dharmareddy) को दो गोल्डन शंकु चक्र दान दिए हैं. बता दें कि दान किया ये दो गोल्डन शंकु चक्र का वजन 3.50kgs है, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये है.