ETV Bharat / bharat

तमिलनाडू के प्रत्येक परिवार को मिलेगा 4,000 रुपये कोरोना राहत : नवनिर्वाचित सीएम

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कोरोना राहत के तौर पर हर परिवार को 4,000 रुपये देने का फैसला किया है. इसके तहत 2,000 रुपये की पहली किस्त मई महीने में दी जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कोविड-19 का इलाज निजी अस्पतालों में किया जाएगा, दूध की कीमत में कमी और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सेवा दी जाएगी.

Tamil Nadu CM Stalin announces Covid relief, free bus service for women
स्टालिन ने कोरोना राहत के तहत हर परिवार को 4,000 रुपये देने का किया फैसला
author img

By

Published : May 7, 2021, 3:31 PM IST

चेन्नई : द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन तमिलनाडु मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद शुक्रवार को कोविड महामारी से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. इन महत्वपूर्ण फैसलों में - कोविड-19 से जुड़े राहत के प्रावधान, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निजी अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज, दूध की कीमत में कमी, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शामिल है.

मुख्यमंत्री स्टालिन ने कोरोना राहत के तौर पर हर परिवार को 4,000 रुपये देने का फैसला किया है. 2,000 रुपये की पहली किस्त मई महीने में दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान हर राशन कार्ड धारक को कोरोना राहत के तौर पर चार हजार रुपये देने का वादा किया था.

स्टालिन ने घोषणा की है कि लोगों को कोविड 19 के लिए उपचार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर किया जाएगा और निजी अस्पतालों में इस योजना के तहत सभी उपचार लागतों को सरकार द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी. इसके अलावा राज्य भर में महिलाएं सिटी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं जिसके लिए परिवहन निगम को राज्य द्वारा 1,200 करोड़ रुपये आवंटित किया जाएगा.

पढ़ें : दिल्‍ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दे केंद्र, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

बता दें कि विधानसभा चुनाव में द्रमुक को मिली भारी जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. स्टालिन को आम सहमति से पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया था. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने 68 वर्षीय स्टालिन को राजभवन में आयोजित साधारण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. स्टालिन पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं. मंत्रिमंडल में स्टालिन सहित 34 मंत्री होंगे.

चेन्नई : द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन तमिलनाडु मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद शुक्रवार को कोविड महामारी से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. इन महत्वपूर्ण फैसलों में - कोविड-19 से जुड़े राहत के प्रावधान, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निजी अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज, दूध की कीमत में कमी, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शामिल है.

मुख्यमंत्री स्टालिन ने कोरोना राहत के तौर पर हर परिवार को 4,000 रुपये देने का फैसला किया है. 2,000 रुपये की पहली किस्त मई महीने में दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान हर राशन कार्ड धारक को कोरोना राहत के तौर पर चार हजार रुपये देने का वादा किया था.

स्टालिन ने घोषणा की है कि लोगों को कोविड 19 के लिए उपचार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर किया जाएगा और निजी अस्पतालों में इस योजना के तहत सभी उपचार लागतों को सरकार द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी. इसके अलावा राज्य भर में महिलाएं सिटी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं जिसके लिए परिवहन निगम को राज्य द्वारा 1,200 करोड़ रुपये आवंटित किया जाएगा.

पढ़ें : दिल्‍ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दे केंद्र, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

बता दें कि विधानसभा चुनाव में द्रमुक को मिली भारी जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. स्टालिन को आम सहमति से पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया था. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने 68 वर्षीय स्टालिन को राजभवन में आयोजित साधारण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. स्टालिन पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं. मंत्रिमंडल में स्टालिन सहित 34 मंत्री होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.