ETV Bharat / bharat

चेन्नई में वी. पी. सिंह की प्रतिमा का सीएम स्टालिन ने किया अनावरण - चेन्नई में वीपी सिंह प्रतिमा

चेन्नई में सोमवार को तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने पूर्व प्रधान मंत्री वीपी सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव उपस्थित थे. TN cm stalin, V P Singh Statue revealed, Stalin Unveils PM Singhs Statue, VP Singh Statue in Chennai, Akhilesh Yadav Chennai Visit

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 1:19 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने सोमवार को चेन्नई में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री वी. पी. सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. सिंह की आदमकद प्रतिमा यहां प्रेसीडेंसी कॉलेज परिसर में स्थापित की गई है. स्टालिन ने समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर सिंह के परिजन भी मौजूद रहे. अनावरण के बाद स्टालिन, यादव और अन्य लोगों ने सिंह की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की.

स्टालिन ने अप्रैल में घोषणा की थी कि तमिलनाडु सरकार सिंह की एक प्रतिमा स्थापित करेगी. उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने बी.पी. मंडल आयोग की सिफारिश के आधार पर केंद्र सरकार की नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था. अनावरण समारोह न केवल वीपी सिंह की उपलब्धियों का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की याद भी दिलाता है.

उन्होंने पीएम के पद पर रहकर मंडल आयोग की सिफारिश को लागू कराया था, जो कि उनके करियर का एक ऐतिहासिक फैसला बन गया. हालांकि, इस फैसले के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन हुए और वीपी सिंह की छवि ओबीसी श्रेणी के लोगों के लिए हीरो बनी तो अन्यों के लिए किसी खलनायक से कम नहीं माने गए. उनके इस फैसले को विपक्ष ने सिंह के राजनीतिक फायदे का नाम दे डाला था.

पढ़ें : Exclusive: ईटीवी भारत से बोले स्टालिन, हिंदी की विरोधी नहीं द्रविड़ मॉडल सरकार, भाषा थोपने के सख्त खिलाफ

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने सोमवार को चेन्नई में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री वी. पी. सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. सिंह की आदमकद प्रतिमा यहां प्रेसीडेंसी कॉलेज परिसर में स्थापित की गई है. स्टालिन ने समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर सिंह के परिजन भी मौजूद रहे. अनावरण के बाद स्टालिन, यादव और अन्य लोगों ने सिंह की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की.

स्टालिन ने अप्रैल में घोषणा की थी कि तमिलनाडु सरकार सिंह की एक प्रतिमा स्थापित करेगी. उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने बी.पी. मंडल आयोग की सिफारिश के आधार पर केंद्र सरकार की नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था. अनावरण समारोह न केवल वीपी सिंह की उपलब्धियों का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की याद भी दिलाता है.

उन्होंने पीएम के पद पर रहकर मंडल आयोग की सिफारिश को लागू कराया था, जो कि उनके करियर का एक ऐतिहासिक फैसला बन गया. हालांकि, इस फैसले के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन हुए और वीपी सिंह की छवि ओबीसी श्रेणी के लोगों के लिए हीरो बनी तो अन्यों के लिए किसी खलनायक से कम नहीं माने गए. उनके इस फैसले को विपक्ष ने सिंह के राजनीतिक फायदे का नाम दे डाला था.

पढ़ें : Exclusive: ईटीवी भारत से बोले स्टालिन, हिंदी की विरोधी नहीं द्रविड़ मॉडल सरकार, भाषा थोपने के सख्त खिलाफ

Last Updated : Nov 27, 2023, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.