ETV Bharat / bharat

सीएम स्टालिन का आरोप- गोवा में CISF कर्मी ने हिंदी भाषा को लेकर तमिल महिला को परेशान किया - तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

गोवा एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ को कांस्टेबल के द्वारा तमिल महिला को हिंदी भाषा नहीं जानने पर परेशान किए जाने का तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स में एक पोस्ट में कहा है कि सीआईएसएफ कर्मी को कौन बताएगा कि हिंदी संविधान में केवल एक आधिकारिक भाषा के रूप में दर्ज है न कि राष्ट्रीय भाषा के रूप में. Tamil Nadu Chief Minister M K Stalin,CISF constable

Tamil Nadu Chief Minister M K Stalin
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन
author img

By PTI

Published : Dec 14, 2023, 5:18 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि गोवा हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक कांस्टेबल ने एक तमिल महिला को इसलिए परेशान किया क्योंकि उसने पुलिस अधिकारी को बताया था कि वह हिंदी भाषा नहीं जानती है. इस कथित घटना की कड़ी निंदा करते हुए स्टालिन ने कहा कि जब सीआईएसएफ के एक कर्मी ने महिला से हिंदी में बात की तो उसने कहा कि वह हिंदी भाषा नहीं जानती है तथा उसे इस मुद्दे पर धमकाया गया.

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर तमिल में किए एक पोस्ट में कहा कि सीआईएसएफ कर्मी ने यह कहते हुए भाषण दिया कि तमिलनाडु भारत में है और भारत में सभी लोगों को हिंदी आनी चाहिए और यह बहुत निंदनीय है. मुख्यमंत्री ने पूछा कि सीआईएसएफ कर्मी को यह बात कौन बताएगा कि हिंदी संविधान में केवल एक आधिकारिक भाषा के तौर पर दर्ज है न कि राष्ट्रीय भाषा के रूप में. उन्होंने कहा कि संघीय व्यवस्था वाला भारत विभिन्न भाषाएं बोलने वाले लोगों की धरती है.

उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ कर्मियों को सभी भाषाओं को सम्मान देना चाहिए और संघवाद को मजबूत करना चाहिए. यह घटना भाषाई विविधता और सांस्कृतिक संवेदनशीलता के बारे में चिंताओं को उजागर करती है, जिससे समावेशी और सम्मानजनक संचार सुनिश्चित करने के लिए भाषा-संबंधी बातचीत की समीक्षा की मांग की जाती है.

ये भी पढ़ें - सीएम स्टालिन ने की घोषणा, चक्रवात प्रभावित लोगों को छह-छह हजार रुपये की नकद सहायता देंगे

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि गोवा हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक कांस्टेबल ने एक तमिल महिला को इसलिए परेशान किया क्योंकि उसने पुलिस अधिकारी को बताया था कि वह हिंदी भाषा नहीं जानती है. इस कथित घटना की कड़ी निंदा करते हुए स्टालिन ने कहा कि जब सीआईएसएफ के एक कर्मी ने महिला से हिंदी में बात की तो उसने कहा कि वह हिंदी भाषा नहीं जानती है तथा उसे इस मुद्दे पर धमकाया गया.

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर तमिल में किए एक पोस्ट में कहा कि सीआईएसएफ कर्मी ने यह कहते हुए भाषण दिया कि तमिलनाडु भारत में है और भारत में सभी लोगों को हिंदी आनी चाहिए और यह बहुत निंदनीय है. मुख्यमंत्री ने पूछा कि सीआईएसएफ कर्मी को यह बात कौन बताएगा कि हिंदी संविधान में केवल एक आधिकारिक भाषा के तौर पर दर्ज है न कि राष्ट्रीय भाषा के रूप में. उन्होंने कहा कि संघीय व्यवस्था वाला भारत विभिन्न भाषाएं बोलने वाले लोगों की धरती है.

उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ कर्मियों को सभी भाषाओं को सम्मान देना चाहिए और संघवाद को मजबूत करना चाहिए. यह घटना भाषाई विविधता और सांस्कृतिक संवेदनशीलता के बारे में चिंताओं को उजागर करती है, जिससे समावेशी और सम्मानजनक संचार सुनिश्चित करने के लिए भाषा-संबंधी बातचीत की समीक्षा की मांग की जाती है.

ये भी पढ़ें - सीएम स्टालिन ने की घोषणा, चक्रवात प्रभावित लोगों को छह-छह हजार रुपये की नकद सहायता देंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.