चेन्नई : तमिलनाडु में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तमिल दुनिया की सभी भाषाओं की मातृभाषा है. तमिलनाडु एक विकासशील राज्य है इसलिए तमिलनाडु में पलानीसामी शासन और केंद्र में मोदी शासन है.
उन्होंने उदगमंडलम (नीलगिरी) और कृष्णगिरी जिले के थल्ली में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि द्रमुक को माफ नहीं किया जाएगा. राज्य के लोग छह अप्रैल के विधानसभा चुनाव में इसका उचित जवाब देंगे.
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के खिलाफ कथित अश्लील टिप्पणी करने के लिए द्रमुक नेता ए राजा की आलोचना की. उन्होंने कहा कि लोकसभा सदस्य राजा ने न केवल राज्य की महिलाओं का, बल्कि पूरे देश की माताओं और बहनों का अपमान किया है.
लद्दाख में हालिया भारत-चीन गतिरोध का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सैनिकों की बहादुरी और साहस के कारण पूर्वी पड़ोसी एक इंच भी जमीन नहीं ले सका. इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि कोई ऐसा कर भी नहीं सकता है.
पलानीस्वामी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए राजा पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा, उन्होंने मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के बारे में जो कुछ भी कहा, वह शर्मनाक है और मैं इसकी निंदा करता हूं. स्वस्थ लोकतंत्र में, गरिमामयी भाषा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और द्रमुक के वरिष्ठ नेता ने जो कुछ भी कहा है, मैं उसे दोहराना नहीं चाहता क्योंकि यह शर्मनाक है.
पढ़ें- पलानीस्वामी की मां के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मोदी ने कांग्रेस-द्रमुक पर साधा निशाना
सिंह ने द्रमुक पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह संप्रदायिक आधार पर लोगों का समर्थन और वोट सुनिश्चित करना चाहती है, लेकिन भाजपा जाति, पंथ और धर्म की राजनीति नहीं करती है.
सिंह ने कहा, सभी के लिए न्याय, कोई तुष्टिकरण नहीं - यह हमारी नीति है. सिंह ने राज्य में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि तुष्टिकरण का धागा उन दोनों को जोड़ता है.
भारत-चीन गतिरोध के संदर्भ में उन्होंने कहा कि केंद्र ने साबित कर दिया कि हम कमजोर सरकार नहीं हैं.
उन्होंने कहा, कांग्रेस हमारे गलवान के शहीदों के सर्वोच्च बलिदान पर सवाल उठा रही है.
सिंह ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की केंद्र की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए कहा कि इसी मकसद से राजग सरकार द्वारा तीन कृषि कानून लाए गए थे, हालांकि अब किसान उन कानूनों का विरोध कर रहे हैं और चार महीनों से अधिक समय से उन कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़ें- द्रमुक सांसद ए. राजा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से माफी मांगी
उन्होंने कहा कि किसानों को 6,000 रुपये की सहायता की तरह मछुआरों को भी ऐसी सहायता दी जाएगी.
कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी और कुशल तरीके से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए सिंह ने मेक इन इंडिया टीकों को गर्व का विषय बताया. अब 72 देशों को इन टीकों का निर्यात किया जा रहा है.
राज्य के विधानसभा चुनाव में राजग गठबंधन की वकालत करते हुए सिंह ने कहा कि यह दिवंगत मुख्यमंत्रियों एम जी रामचंद्रन और जे जयललिता के आदर्शों और विचारधारा पर काम कर रहा है. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने में जयललिता के समर्थन का भी जिक्र किया.
उन्होंने कहा, हम यह चुनाव तमिलनाडु के लोगों के विकास और कल्याण की दृष्टि से लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर राजग राज्य की सत्ता में आता है, तो यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी 2जी, 3 जी जैसे भ्रष्टाचार में लिप्त होने की हिम्मत नहीं करे.