अहमदाबाद : देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वहीं गुजरात में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को एक लीटर सरसों का तेल मुफ्त में दिया जा रहा है. इसके अलावा टीका लगवाने वालों के लिए अन्य कई तरह के उपहार व लकी ड्रा की योजनाएं चलाई जा रही हैं.
बता दें कि यह योजना कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए गुजरात के अमदावद नगर निगम (AMC) में शुरू की गई है. यह योजना कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है. इसके तहत कोरोना की वैक्सीन लगाने वालों को एक लीटर खाद्य तेल तथा मुफ्त में उपहार देने की लकी ड्रा स्कीम भी शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें - Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे 18,132 नए मामले, 193 मौतें
इस बारे में अमदावद नगर निगम के चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह पहल झुग्गी-झोपड़ी के अलावा गरीब आबादी के बीच कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.