हैदराबादा : तेलंगाना में पालतू कुत्ते से डरकर इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगाने वाले स्विगी डिलीवरी ब्वॉय की अस्पताल में मौत (Swiggy delivery boy died) हो गई. यह घटना हैदराबाद के बंजारा हिल्स की है, जब 13 जनवरी को स्विगी डिलीवरी ब्वॉय मोहम्मद रिजवान (23) यहां के लुंबिनी रॉक कैसल अपॉर्टमेंट में पार्सल देने गया था. रिजवान यूसुफगुड़ा इलाके के श्रीराम नगर का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक, बंजारा हिल्स स्थित लुंबिनी रॉक कैसल अपॉर्टमेंट में पार्सल देने के लिए रिजवान जैसे ही वह अपार्टमेंट के एक फ्लैट में गया, वहां एक पालतू कुत्ता उसकी ओर लपक पड़ा. रिजवान ने कुत्ते से बचने की कोशिश में इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग (food delivery boy jumped from building) लगा दी. उसे गंभीर हालत में फ्लैट के मालिक शोभना ने निजाम के आयुर्विज्ञान संस्थान (निम्स) में भर्ती कराया. लेकिन, रिजवान की हालत और बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसके बंजारा हिल्स पीएस सीमा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
इधर, रिजवान के भाई मोहम्मद खाजा ने घटना के दिन ही बंजारा हिल्स पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की थी. रिजवान के भाई ने इस घटना के लिए फ्लैट के मालिक को जिम्मेदार ठहराया था और उस पर लापरवाही का आरोप लगाया था. फिलहाल इस घटना को लेकर बंजारा हिल्स पुलिस ने कुत्ते के मालिक शोभना के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पढ़ें: आपका कुत्ता स्मार्ट और तेज है तो लीजिए डॉग शो में हिस्सा, 4 जनवरी से होगा रजिस्ट्रेशन