बांदा: जिले में रविवार को राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव में शामिल होने आए समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के दो विवादित बयान सामने आए हैं. उन्होंने राम मंदिर और हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) पर निशाना साधा. उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को एक नाटक बताया. वहीं, उन्होंने कहा है कि भारत पाकिस्तान का बंटवारा जिन्ना नहीं, बल्कि हिंदू महासभा के कारण हुआ था.
बौद्ध महोत्सव में शामिल होने आए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को एक नाटक बताया. उन्होंने कहा कि जनवरी में एक नया नाटक शुरू होने वाला है, जिसकी जानकारी आप लोगों को जल्दी होगी. लेकिन, उस जानकारी को मैं आज ही आपको बता देना चाहता हूं. कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में नए मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का नाटक होगा. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह प्राण प्रतिष्ठा एक धोखा है. कहा कि जिस भगवान को हम हजारों सालों से पूजते आ रहे हैं. उनकी अब प्राण प्रतिष्ठा की क्या जरूरत है.
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक और विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले लोग देश के दुश्मन हैं. हम लोगों को धर्म के नाम पर लूटा गया, अपमानित किया गया. यही नहीं नीच तक कहा गया. साथ ही शिक्षा से वंचित किया गया. सपा नेता ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व देश के धर्माचार्यों पर भी हमला बोला. कहा कि ये धर्म की राजनीति कर रहे हैं. कहा कि समय-समय पर सत्ता को हथियाने के लिए ये लोग गठजोड़ कर धर्म की राजनीति कर रहे हैं. इसके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य ने कई अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोला.
बता दें कि बांदा के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का आयोजन रविवार को किया गया था. इसमें शामिल होने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य आए थे. यहां पर इन्होंने मंच से केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भारत पाक बंटवारे को लेकर हिंदू महासभा पर सवाल दागे. साथ ही कई मुद्दों पर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद संघमित्रा बोलीं, पिता स्वामी प्रसाद मौर्या पर जूता फेंकना कोई नई घटना नहीं
ये भी पढे़ंः स्वामी प्रसाद मौर्य बोले, साजिश के तहत आरक्षण व्यवस्था ध्वस्त कर रही बीजेपी