ETV Bharat / bharat

2018 के पंचायत चुनाव को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने TMC पर लगाया बड़ा आरोप

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 9:12 AM IST

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने 2018 के पंचायत चुनाव को लेकर एक आरोप लगाते हुये कहा, आप जानते हैं कि यहां 2018 के पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने कैसे वोट लूटे थे? कैसे उसने दो जिला परिषदों पर काबिज होने के लिए जनादेश एवं सच्चे नतीजे को पलट दिया था. मैं लोगों से वादा करता हूं कि हम फिर ऐसा नहीं होने देंगे.

Suvendu Adhikari
शुभेंदु अधिकारी

झारग्राम/कोंटाई (पश्चिम बंगाल) : भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में उनकी पूर्व पार्टी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस वर्ष 2018 के पंचायत चुनाव में जंगल महल क्षेत्र की दो जिला परिषदों पर जबरन काबिज हो गयी थी और उन्होंने 'वोटों की लूट' देखी थी.

दिसंबर में तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अधिकारी ने तृणमूल नेताओं पर राज्य एवं केंद्र सरकारों की योजनाओं के लिए जारी धनराशि हड़पने का आरोप लगाया. इन आरोपों का खंडन करते हुए वरिष्ठ तृणमूल नेता तापस राय ने दावा किया कि जो नेता भाजपा में जुड़ते हैं, वे नयी पार्टी में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए बेबुनियाद आरोप लगाते हैं.

धनराशि हड़पने का आरोप
अधिकारी ने झारग्राम में भाजपा की एक बैठक में आरोप लगाया, आप जानते हैं कि यहां 2018 के पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने कैसे वोट लूटे थे? कैसे उसने दो जिला परिषदों पर काबिज होने के लिए जनादेश एवं सच्चे नतीजे को पलट दिया था. मैं लोगों से वादा करता हूं कि हम फिर ऐसा नहीं होने देंगे. हालांकि, उन्होंने किसी जिला परिषद का नाम नहीं लिया. जंगल महल में चार जिला परिषद-पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, पुरूलिया और झारग्राम हैं.

पढ़ें : पहली बार सत्ता में अहंकारी सरकार, कृषि कानूनों को बिना शर्त वापस लिया जाए : सोनिया

अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस को अम्फान तूफान राहत का चोर करार दिया और आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी केंद्रीय योजनाओं का नाम बदल रही है और उसे राज्य योजनाओं के रूप में पेश कर रही है.

झारग्राम/कोंटाई (पश्चिम बंगाल) : भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में उनकी पूर्व पार्टी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस वर्ष 2018 के पंचायत चुनाव में जंगल महल क्षेत्र की दो जिला परिषदों पर जबरन काबिज हो गयी थी और उन्होंने 'वोटों की लूट' देखी थी.

दिसंबर में तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अधिकारी ने तृणमूल नेताओं पर राज्य एवं केंद्र सरकारों की योजनाओं के लिए जारी धनराशि हड़पने का आरोप लगाया. इन आरोपों का खंडन करते हुए वरिष्ठ तृणमूल नेता तापस राय ने दावा किया कि जो नेता भाजपा में जुड़ते हैं, वे नयी पार्टी में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए बेबुनियाद आरोप लगाते हैं.

धनराशि हड़पने का आरोप
अधिकारी ने झारग्राम में भाजपा की एक बैठक में आरोप लगाया, आप जानते हैं कि यहां 2018 के पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने कैसे वोट लूटे थे? कैसे उसने दो जिला परिषदों पर काबिज होने के लिए जनादेश एवं सच्चे नतीजे को पलट दिया था. मैं लोगों से वादा करता हूं कि हम फिर ऐसा नहीं होने देंगे. हालांकि, उन्होंने किसी जिला परिषद का नाम नहीं लिया. जंगल महल में चार जिला परिषद-पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, पुरूलिया और झारग्राम हैं.

पढ़ें : पहली बार सत्ता में अहंकारी सरकार, कृषि कानूनों को बिना शर्त वापस लिया जाए : सोनिया

अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस को अम्फान तूफान राहत का चोर करार दिया और आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी केंद्रीय योजनाओं का नाम बदल रही है और उसे राज्य योजनाओं के रूप में पेश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.