ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एसयूवी व ट्रैक्टर में भिडंत, छह लोगों की मौत, दो अन्य घायल

पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में बुधवार सुबह एसयूवी की ट्रैक्टर से टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. वहीं आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में एक दूसरे सड़क हादसे में छह महिला मजदूरों की मौत हो गई.

SUV and tractor collided
एसयूवी व ट्रैक्टर में भिडंत
author img

By

Published : May 17, 2023, 10:37 PM IST

मुंबई: पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में बुधवार सुबह एक एसयूवी और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने इस घटना को लेकर जानकारी दी है. जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे रत्नागिरी-पंढरपुर मार्ग पर मिराज के पास हुई थी. उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार एसयूवी में सवार तीन पुरुषों, 12 वर्षीय एक लड़के और एक महिला समेत एक अन्य की मौत हो गई.

इसके अलावा दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को मिराज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि एसयूवी कोल्हापुर से रत्नागिरी की ओर जा रही थी. उन्होंने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर में ईंटें लदी हुई थीं. अधिकारी ने कहा कि ट्रैक्टर के चालक को तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

आंध्र प्रदेश में सड़क दुर्घटना में छह महिला मजदूरों की मौत

वहीं दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में भी एक सड़क दुर्घटना सामने आई, जिसमें एक ऑटोरिक्शा के तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से छह महिला मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. हादसा बुधवार तड़के उस समय हुआ जब पड़ोसी राज्य तेलंगाना की महिलाएं राज्य के पलनाडु जिले के पुलीपाडु गांव में मिर्च की फसल काटने के लिए जा रही थीं.

पढ़ें: Rs 535 Crore on the Middle Road: 535 करोड़ रुपये की करेंसी के साथ सड़क के बीच में फंसा कंटेनर

गुड़जाला के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी ए. पल्लपु राजू ने कहा कि गुडुरु से लखनऊ जा रहे नींबू से लदे एक ट्रक ने तड़के करीब चार बजकर 42 मिनट पर ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी और वहां से भाग निकला. उन्होंने कहा कि हादसे में तिपहिया वाहन में यात्रा कर रहे 12 लोगों में से छह महिलाओं की मौत हो गई. घायलों को तेलंगाना के मिरियालागुडा स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है. इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (ए) और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में बुधवार सुबह एक एसयूवी और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने इस घटना को लेकर जानकारी दी है. जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे रत्नागिरी-पंढरपुर मार्ग पर मिराज के पास हुई थी. उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार एसयूवी में सवार तीन पुरुषों, 12 वर्षीय एक लड़के और एक महिला समेत एक अन्य की मौत हो गई.

इसके अलावा दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को मिराज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि एसयूवी कोल्हापुर से रत्नागिरी की ओर जा रही थी. उन्होंने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर में ईंटें लदी हुई थीं. अधिकारी ने कहा कि ट्रैक्टर के चालक को तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

आंध्र प्रदेश में सड़क दुर्घटना में छह महिला मजदूरों की मौत

वहीं दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में भी एक सड़क दुर्घटना सामने आई, जिसमें एक ऑटोरिक्शा के तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से छह महिला मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. हादसा बुधवार तड़के उस समय हुआ जब पड़ोसी राज्य तेलंगाना की महिलाएं राज्य के पलनाडु जिले के पुलीपाडु गांव में मिर्च की फसल काटने के लिए जा रही थीं.

पढ़ें: Rs 535 Crore on the Middle Road: 535 करोड़ रुपये की करेंसी के साथ सड़क के बीच में फंसा कंटेनर

गुड़जाला के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी ए. पल्लपु राजू ने कहा कि गुडुरु से लखनऊ जा रहे नींबू से लदे एक ट्रक ने तड़के करीब चार बजकर 42 मिनट पर ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी और वहां से भाग निकला. उन्होंने कहा कि हादसे में तिपहिया वाहन में यात्रा कर रहे 12 लोगों में से छह महिलाओं की मौत हो गई. घायलों को तेलंगाना के मिरियालागुडा स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है. इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (ए) और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.