मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है लेकिन इसके बावजूद भी जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है. जहां काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है. वहीं दो लोगों की आंखों की रौशनी चली गई है. हालांकि, प्रशासन ने अभी तक जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं की है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime : वैशाली में जहरीली शराब से मौत! परिजन बोले- 'इलेक्शन में दारू पी लिए थे'
जहरीली शराब से दो लोगों की मौत: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह दो लोगों की संदिग्ध मौत होने और दो अन्य लोगों की आंखों की रौशनी चले जाने से हड़कंप मचा गया. बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन लोगों ने देसी शराब पी थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. घटना को लेकर लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं कि आखिर शहरी क्षेत्र में देसी शराब कैसे आई? फिलहाल पुलिस की टीम अपने स्तर से जांच में जुट गई है.
आंकड़ा बढ़ने की आशंका: स्थानीय लोगों की मानें तो कुछ और भी लोग हैं, जिन्होंने शराब का सेवन किया था लेकिन वह सब अभी कहां है, इसका पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक आंकड़ा बढ़ सकता है. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने अबतक जहरीली शराब से मौत होने की बात स्पष्ट नहीं की है.
"मैनें परसो शराब पी थी, उसी समय से आंख से दिखाई नहीं दे रहा है. बर्फ फैक्ट्री से शराब खरीदे थे. देसी शराब लिए थे. रौशनी जाने के बाद रामदयालू में इलाज करवाए. उसके बाद बेला अस्पताल चले गये, वहां से पटना रेफर कर दिया है."- राजू साह, पीड़ित
"सोमवार की सुबह शराब पी थी, शाम से आंख से दिखाई देना बंद हो गया. शिवचंद्र पासवान से शराब खरीदे थे बर्फ फैक्ट्री से, तभी से दिखाई देना बंद हो गया."- धर्मेंद्र कुमार, पीड़ित
क्या बोले एएसपी अवधेश दीक्षित?: वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर एएसपी अवधेश दीक्षित मौके पर पहुंचे और लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सुबह में दो लोगों की संदिग्ध मौत की सूचना मिली थी. दो लोगों की आंखों की रौशनी भी चली गई है. सभी ने शराब पीने की बात कही है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. जांच की जा रही है.
"सूचना मिली की अंबेडकर नगर में सुबह में दो लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची है. दो लोगों की आंखों की रौशनी चली गई है. हमलोग सत्यापन करने के लिए आए हैं. जांच की जा रही है कि क्या सभी लोगों ने एक ही जगह से शराब पी है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है पूछताछ के लिए. सभी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जाएगी."- अवधेश दीक्षित, एएसपी नगर, मुजफ्फरपुर