ETV Bharat / bharat

राजस्थान : पानी न मिलने से पांच साल की मासूम ने तोड़ा दम, नानी बेहोश

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 9:46 PM IST

जालोर के रानीवाड़ा में तपते धोरों के बीच चिलचिलाती धूप और दुर्गम रास्तों ने एक पांच साल की बच्ची की जान ले ली. बच्ची की मौत के पीछे अत्यधिक गर्मी और पानी नहीं मिलना कारण बताया जा रहा है. वहींं इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है.

suspicious
suspicious

रानीवाड़ा (जालोर) : रानीवाड़ा तहसील के रोड़ा गांव में अत्यधिक गर्मी और पानी नहीं मिलने से एक पांच साल के बालिका की मौत हुई है. साथ ही एक बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर सूरजवाड़ा सरपंच कृष्णा राजपुरोहित और रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची.

बता दें, पुलिस ने निजी वाहन के जरिए बेहोश अवस्था में बुजुर्ग महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा में लाया. जहां पर फिलहाल महिला का उपचार जारी है. मालूम हो, एक बुजुर्ग महिला और उसके साथ पांच साल की बालिका रायपुर गांव से रेतीले धोरों में से होकर रोड़ा गांव की तरफ आ रही थी. अत्यधिक गर्मी और प्यास लगने पर पानी नहीं मिलने के कारण बालिका की मौत हो गई और महिला बेहोश हो गई. पुलिस के मुताबिक, महिला का नाम सुकी देवी भील है.

राजस्थान

सरपंच ने बचाई महिला की जान

रानीवाड़ा के निकटवर्ती रोड़ा गांव में एक बालिका मृत मिली है. इसकी सूचना सरपंच कृष्ण राजपुरोहित व रानीवाड़ा पुलिस को मिली तो दोनों मौके पर पहुंचे. सरपंच ने चिकित्सा कर्मी को मौके पर बुलाया व बेहोश महिला का इलाज करवाया. इसके बाद निजी वाहन के जरिए बेहोश महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा में लाया गया. जहां पर फिलहाल उपचार जारी है. वहीं बालिका मृत और महिला बेहोश अवस्था में मिलने के मामले को लेकर रानीवाड़ा पुलिस उक्त मामले की जांच में जुट गई है.

भाजपा ने साधा निशाना
भाजपा ने साधा निशाना

भाजपा ने साधा निशाना

मासूम बच्ची की मौत को लेकर केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गहलोत सरकार, राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. जावडेकर ने ट्वीट कर इसे शर्मनाक घटना बताया है. वहीं कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इसे राजस्थान सरकार की गंभीर लापरवाही बताया है.

भाजपा ने साधा निशाना
भाजपा ने साधा निशाना

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान

पानी नहीं मिलने के कारण 5 साल की बच्ची की मौत के मामले को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए त्वरित जांच और कार्रवाई करवाने के जिला कलेक्टर जालोर को निर्देश दिए.

बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल

बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर को प्रेषित पत्र में मृतक बालिका के परिजनों को नियमानुसार सहायता राशि और योजनाओं का लाभ दिलवाने के साथ अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग को पूर्ण स्वास्थ्य लाभ के लिए उचित उपचार प्रदान करने हेतु लिखा गया है. साथ ही जिले में सभी शहरी, ग्रामीण और रेगिस्तानी क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो. उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस समय भीषण गर्मी का वातावरण है. ऐसे में छोटे बच्चों को धूप में न रहने दें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ और अन्य पौष्टिक आहार दें, ताकि बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहे.

ये भी पढ़ें: जब कोबरा ने उगला 2 फीट का सांप, नजारा देख लोगों के उड़े होश

रानीवाड़ा (जालोर) : रानीवाड़ा तहसील के रोड़ा गांव में अत्यधिक गर्मी और पानी नहीं मिलने से एक पांच साल के बालिका की मौत हुई है. साथ ही एक बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर सूरजवाड़ा सरपंच कृष्णा राजपुरोहित और रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची.

बता दें, पुलिस ने निजी वाहन के जरिए बेहोश अवस्था में बुजुर्ग महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा में लाया. जहां पर फिलहाल महिला का उपचार जारी है. मालूम हो, एक बुजुर्ग महिला और उसके साथ पांच साल की बालिका रायपुर गांव से रेतीले धोरों में से होकर रोड़ा गांव की तरफ आ रही थी. अत्यधिक गर्मी और प्यास लगने पर पानी नहीं मिलने के कारण बालिका की मौत हो गई और महिला बेहोश हो गई. पुलिस के मुताबिक, महिला का नाम सुकी देवी भील है.

राजस्थान

सरपंच ने बचाई महिला की जान

रानीवाड़ा के निकटवर्ती रोड़ा गांव में एक बालिका मृत मिली है. इसकी सूचना सरपंच कृष्ण राजपुरोहित व रानीवाड़ा पुलिस को मिली तो दोनों मौके पर पहुंचे. सरपंच ने चिकित्सा कर्मी को मौके पर बुलाया व बेहोश महिला का इलाज करवाया. इसके बाद निजी वाहन के जरिए बेहोश महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा में लाया गया. जहां पर फिलहाल उपचार जारी है. वहीं बालिका मृत और महिला बेहोश अवस्था में मिलने के मामले को लेकर रानीवाड़ा पुलिस उक्त मामले की जांच में जुट गई है.

भाजपा ने साधा निशाना
भाजपा ने साधा निशाना

भाजपा ने साधा निशाना

मासूम बच्ची की मौत को लेकर केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गहलोत सरकार, राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. जावडेकर ने ट्वीट कर इसे शर्मनाक घटना बताया है. वहीं कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इसे राजस्थान सरकार की गंभीर लापरवाही बताया है.

भाजपा ने साधा निशाना
भाजपा ने साधा निशाना

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान

पानी नहीं मिलने के कारण 5 साल की बच्ची की मौत के मामले को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए त्वरित जांच और कार्रवाई करवाने के जिला कलेक्टर जालोर को निर्देश दिए.

बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल

बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर को प्रेषित पत्र में मृतक बालिका के परिजनों को नियमानुसार सहायता राशि और योजनाओं का लाभ दिलवाने के साथ अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग को पूर्ण स्वास्थ्य लाभ के लिए उचित उपचार प्रदान करने हेतु लिखा गया है. साथ ही जिले में सभी शहरी, ग्रामीण और रेगिस्तानी क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो. उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस समय भीषण गर्मी का वातावरण है. ऐसे में छोटे बच्चों को धूप में न रहने दें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ और अन्य पौष्टिक आहार दें, ताकि बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहे.

ये भी पढ़ें: जब कोबरा ने उगला 2 फीट का सांप, नजारा देख लोगों के उड़े होश

Last Updated : Jun 8, 2021, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.