जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले में रविवार सुबह सैन्य क्षेत्र के एक घर में विवाहिता और डेढ़ साल की बच्ची की जलने से मौत का मामला संदिग्ध बताया जा रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची रातनाडा थाना पुलिस के अनुसार उन्हें आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई, लेकिन घटनास्थल के हालात संदेहास्पद हैं. घटना के समय घर में मौजूद मृतका के पति से भी पूछताछ की गई है
पति सेना में नायक के पद पर कार्यरत : रातानाडा थानाधिकारी प्रशिक्षु आरपीएस मिनाक्षी लेगा का कहना है कि आर्मी क्वाटर्स में आग लगने से मां और बेटी की मौत की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं. शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया गया है. हालांकि, असली वजह अनुसंधान में सामने आएगा.
पढ़ें. धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप
पत्नी-बेटी की मौत, पति सुरक्षित : उन्होंने बताया कि सैन्य क्षेत्र के हामिदबाग सैन्य परिसर में रहने वाले सेना में नायक के पद पर कार्यरत रामप्रसाद शर्मा खानल के घर सुबह करीब 3-4 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई. इस दौरान घर में सो रही रामप्रसाद की पत्नी रूम्किमीता पौडेल और डेढ़ साल की बेटी रिद्धमा खानल आग की चपेट में आ गईं, जबकि वो खुद बच गया. लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए, सेना की दमकल भी मौके पर पहुंची. इसके बाद सुबह करीब 6 बजे रातानडा पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं और पति से प्रारंभिक पूछताछ की गई है. मृतका मूलतः नेपाल की रहने वाली थी.
पति के बचने से संदेह : रामप्रसाद ने पुलिस को बताया कि 2015 से वह सेना में है और 12वीं कोर वर्कशॉप में काम करता है. उसकी शादी जनवरी 2020 में हुई थी और नवंबर 2021 में बेटी का जन्म हुआ. रामप्रसाद मूलतः पूर्वी सिक्किम जिले के रोरथंग बाजार का रहने वाला है. उसने बताया कि रविवार अल सुबह अचानक घर में आग लग गई. उसने पत्नी और बेटी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेज थी. आग में पत्नी और बेटी की जलकर मौत हो जाना, लेकिन पति का बच जाना पुलिस को संदिग्ध लग रहा है. ऐसे में पुलिस सहित सेना को भी उसकी थ्योरी पर विश्वास नहीं है. इसलिए सभी एंगल से पूछताछ की गई है.