ETV Bharat / bharat

15वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास सूर्य किरण पिथौरागढ़ में शुरू - india nepal army exercise

भारत और नेपाल के बीच आज से पिथौरागढ़ में सैन्य अभ्यास शुरू हो गया है. इस सैन्य अभ्यास का नाम सूर्य किरण है. इसका मकसद आतंकवाद से निपटना और आपदा में काम करना है. दोनों देशों के 650 जवान सैन्य अभ्यास में भाग ले रहे हैं.

pithoragarh
pithoragarh
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 3:27 PM IST

पिथौरागढ़ : भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण-15 पिथौरागढ़ के आर्मी क्षेत्र में आज (सोमवार) से शुरू हो गया है. 2 हफ्ते तक चलने वाले इस सैन्य अभ्यास में दोनों देशों के 650 जवान भाग ले रहे हैं. अभ्यास के दौरान दोनों मुल्कों के सैनिक आतंकवाद और आपदा से निपटने के तौर तरीके साझा करेंगे.

दोनों देशों के जवान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में युद्ध की विधा भी एक दूसरे को सिखाएंगे. इस संयुक्त प्रशिक्षण अभियान की शुरुआत 2005 में प्लाटून स्तर पर हुई थी. इसे बाद में बढ़ाकर कंपनी स्तर पर कर दिया गया है.

सैन्य अभ्यास सूर्य किरण शुरू.
भारत और नेपाल दोनों देशों की राष्ट्रीय धुन के साथ अभ्यास की शुरुआत की गई. लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल ने उद्घाटन समारोह में सभा को संबोधित किया और दोनों टुकड़ियों को अभ्यास के लिए शुभकामनाएं दीं.

तीन अक्टूबर तक चलने वाले इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में नेपाल के 300 जवान और भारत के 350 जवान शामिल हैं. बता दें कि सूर्य किरण श्रृंखला एक द्वि-वार्षिक कार्यक्रम है. ये भारत और नेपाल में आयोजित किया जाता है. अभ्यास के दौरान भारतीय सेना और नेपाली सेना की एक-एक इन्फेंट्री बटालियन इंटरऑपरेबिलिटी विकसित करने, आतंकवाद विरोधी अभियानों और आपदा राहत कार्यों के अपने अनुभव को साझा करने के लिए एक साथ प्रशिक्षण करेंगे.

संयुक्त बटालियन स्तर का अभ्यास दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और सैन्य संबंधों को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है. यह प्रशिक्षण चिकित्सा और विमानन सहायता सहित मानवीय सहायता और आपदा राहत पर भी केंद्रित होगा.

पढ़ेंः उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से मची तबाही, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

पिथौरागढ़ : भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण-15 पिथौरागढ़ के आर्मी क्षेत्र में आज (सोमवार) से शुरू हो गया है. 2 हफ्ते तक चलने वाले इस सैन्य अभ्यास में दोनों देशों के 650 जवान भाग ले रहे हैं. अभ्यास के दौरान दोनों मुल्कों के सैनिक आतंकवाद और आपदा से निपटने के तौर तरीके साझा करेंगे.

दोनों देशों के जवान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में युद्ध की विधा भी एक दूसरे को सिखाएंगे. इस संयुक्त प्रशिक्षण अभियान की शुरुआत 2005 में प्लाटून स्तर पर हुई थी. इसे बाद में बढ़ाकर कंपनी स्तर पर कर दिया गया है.

सैन्य अभ्यास सूर्य किरण शुरू.
भारत और नेपाल दोनों देशों की राष्ट्रीय धुन के साथ अभ्यास की शुरुआत की गई. लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल ने उद्घाटन समारोह में सभा को संबोधित किया और दोनों टुकड़ियों को अभ्यास के लिए शुभकामनाएं दीं.

तीन अक्टूबर तक चलने वाले इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में नेपाल के 300 जवान और भारत के 350 जवान शामिल हैं. बता दें कि सूर्य किरण श्रृंखला एक द्वि-वार्षिक कार्यक्रम है. ये भारत और नेपाल में आयोजित किया जाता है. अभ्यास के दौरान भारतीय सेना और नेपाली सेना की एक-एक इन्फेंट्री बटालियन इंटरऑपरेबिलिटी विकसित करने, आतंकवाद विरोधी अभियानों और आपदा राहत कार्यों के अपने अनुभव को साझा करने के लिए एक साथ प्रशिक्षण करेंगे.

संयुक्त बटालियन स्तर का अभ्यास दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और सैन्य संबंधों को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है. यह प्रशिक्षण चिकित्सा और विमानन सहायता सहित मानवीय सहायता और आपदा राहत पर भी केंद्रित होगा.

पढ़ेंः उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से मची तबाही, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.