ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : लॉकडाउन के बीच खेती-बाड़ी में जुटे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल - दक्षिण कन्नड़

देश के शीर्ष और सबसे जिम्मेदार अधिकारी का पद संभाल चुके सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के एम नटराज (KM Nataraj) कोरोना लॉकडाउन (corona lockdown) के दौरान अपने घर में ही खाते बाड़ी करने में व्यस्त हैं.

खेती-बाड़ी में जुटे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल
खेती-बाड़ी में जुटे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 8:43 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के पुत्तूर में भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) के एक अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (additional solicitor general) कोरोना लॉकडाउन (corona lockdown) के दौरान अपने खेतों में खाते बाड़ी करने में व्यस्त हैं. वह देश के सर्वोच्च पद पर होने के बावजूद एक किसान की तरह काम कर रहे हैं. वह उन युवाओं के लिए एक आदर्श हैं, जिन्होंने कृषि छोड़ दी है और शहरी जीवन के आदी हो गए हैं.

देश के शीर्ष और सबसे जिम्मेदार अधिकारी का पद संभाल चुके सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के एम नटराज (KM Nataraj) अब कृषि कार्य और खेती में लगे हुए हैं.

दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) जिले के पुत्तूर तालुक के ईश्वरमंगलम (Eshwaramangalam) के निवासी नटराज एक किसान परिवार से हैं. उनका पूरा परिवार खेती पर निर्भर है और खेती के इस प्यार ने नटराज का साथ नहीं छोड़ा है.

खेती-बाड़ी में जुटे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल

उनके परिवार वाले काफी दिनों से घर पर ही धान की खेती कर रहे हैं. मौके का फायदा उठाकर वह भी इस काम में लग गए. उनके परिवार के सदस्यों ने खेती करते हुए उनका वीडियो को बना लिया. वीडियो देखकर अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल की हर कोई सरहाना कर रहा है.

पढ़ें - बिना आरटीओ टेस्ट पाएं ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए कैसे

उन्होंने कहा कि खेती मेरे ही खून में है और मुझ पर मिट्टी का कर्ज है. उन्होंने कहा कि युवाओं को कृषि में रुचि लेने और कृषि में शामिल होने की भी आवश्यकता है.

बेंगलुरु : कर्नाटक के पुत्तूर में भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) के एक अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (additional solicitor general) कोरोना लॉकडाउन (corona lockdown) के दौरान अपने खेतों में खाते बाड़ी करने में व्यस्त हैं. वह देश के सर्वोच्च पद पर होने के बावजूद एक किसान की तरह काम कर रहे हैं. वह उन युवाओं के लिए एक आदर्श हैं, जिन्होंने कृषि छोड़ दी है और शहरी जीवन के आदी हो गए हैं.

देश के शीर्ष और सबसे जिम्मेदार अधिकारी का पद संभाल चुके सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के एम नटराज (KM Nataraj) अब कृषि कार्य और खेती में लगे हुए हैं.

दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) जिले के पुत्तूर तालुक के ईश्वरमंगलम (Eshwaramangalam) के निवासी नटराज एक किसान परिवार से हैं. उनका पूरा परिवार खेती पर निर्भर है और खेती के इस प्यार ने नटराज का साथ नहीं छोड़ा है.

खेती-बाड़ी में जुटे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल

उनके परिवार वाले काफी दिनों से घर पर ही धान की खेती कर रहे हैं. मौके का फायदा उठाकर वह भी इस काम में लग गए. उनके परिवार के सदस्यों ने खेती करते हुए उनका वीडियो को बना लिया. वीडियो देखकर अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल की हर कोई सरहाना कर रहा है.

पढ़ें - बिना आरटीओ टेस्ट पाएं ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए कैसे

उन्होंने कहा कि खेती मेरे ही खून में है और मुझ पर मिट्टी का कर्ज है. उन्होंने कहा कि युवाओं को कृषि में रुचि लेने और कृषि में शामिल होने की भी आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.