ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों में ऑक्सीजन आवंटन के लिए टास्क फोर्स का किया गठन - ऑक्सीजन आवंटन टास्क फोर्स

उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने अपने आदेश में पूरे देश के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता और वितरण का आकलन करने के लिए एक नेशनल टास्क फोर्स (NTF) का गठन किया है.

उच्चतम न्यायालय
उच्चतम न्यायालय
author img

By

Published : May 8, 2021, 5:23 PM IST

Updated : May 8, 2021, 8:55 PM IST

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है. देश में भारी ऑक्सीजन संकट है और लोग इसकी कमी के चलते दम तोड़ रहे हैं. इस पर उच्चतम न्यायालय भी नजर बनाए हुए हैं.

ऐसे में न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ ने अपने आदेश में पूरे देश के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता और वितरण का आकलन करने के लिए नेशनल टास्क फोर्स (NTF) का गठन किया है.

इस टास्क फोर्स के गठन से निर्णय निर्माताओं को इनपुट जोड़ने में मदद मिलेगी जो वर्तमान समस्या का तदर्थ समाधान खोजने से परे हैं. वर्तमान समय में महामारी के संभावित भविष्य के बारे में चिंतन किया जाना चाहिए.

यह सुनिश्चित करेगा कि अनुमानित भविष्य की आवश्यकताओं को वर्तमान में वैज्ञानिक रूप से मैप किया जा सके. एनटीएफ को महामारी के लिए प्रभावी प्रतिक्रियाएं खोजने का काम सौंपा गया है जिसमें पूरे देश के लिए ऑक्सीजन का आवंटन करने, ऑक्सीजन के आवंटन के लिए एक पद्धति तैयार करना, आवधिक समीक्षा के लिए सिफारिशें करना, ऑडिट की सुविधा प्रदान करना, दवाओं की उपलब्धता के लिए उपचारात्मक उपाय सुझाना, सुविधा का उपयोग करना शामिल है.

कोर्ट ने ऑडिट पर जोर दिया ताकि ऑक्सीजन जल्द उपलब्ध हो सके और वितरण में आने वाली अड़चनें पहचानी जा सकें.

पढ़ें :- केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि नेशनल टास्क फोर्स के सदस्य पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान कोलकाता के पूर्व कुलपति डॉ. भबतोष विश्वास, सर गंगा राम अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह राणा, बेंगलुरु के नारायण हेल्थकेयर के अध्यक्ष और कार्यकारी निदेशक डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी, वेल्लोर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. गगनदीप कांग और कॉलेज के निदेशक डॉ. जेवी पीटर, मेदांता हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहान, मुंबई के फोर्टिस हॉस्पिटल में क्रिटिकल केयर मेडिसिन और आईसीयू के डायरेक्टर डॉ. राहुल पंडित, सर गंगा राम अस्पताल के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और लिवर ट्रांसप्लांट विभाग के अध्यक्ष और प्रमुख डॉ. सौमित्र रावत, लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान ( ILBS) दिल्ली के हेपेटोलॉजी विभाग के निदेशक और वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. शिव कुमार सरीन, हिंदुजा हॉस्पिटल, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल और पारसी जनरल हॉस्पिटल के कंसल्टेंट चेस्ट फिजिशियन डॉ. जरीर एफ उदवाडिया, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के पूर्व सचिव भारत सरकार (पदेन सदस्य) होंगे.

इसके अलावा नेशनल टास्क फोर्स का संयोजक, जो एक सदस्य भी होगा, टास्क फोर्स के लिए केंद्र सरकार का कैबिनेट सचिव होगा.

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है. देश में भारी ऑक्सीजन संकट है और लोग इसकी कमी के चलते दम तोड़ रहे हैं. इस पर उच्चतम न्यायालय भी नजर बनाए हुए हैं.

ऐसे में न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ ने अपने आदेश में पूरे देश के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता और वितरण का आकलन करने के लिए नेशनल टास्क फोर्स (NTF) का गठन किया है.

इस टास्क फोर्स के गठन से निर्णय निर्माताओं को इनपुट जोड़ने में मदद मिलेगी जो वर्तमान समस्या का तदर्थ समाधान खोजने से परे हैं. वर्तमान समय में महामारी के संभावित भविष्य के बारे में चिंतन किया जाना चाहिए.

यह सुनिश्चित करेगा कि अनुमानित भविष्य की आवश्यकताओं को वर्तमान में वैज्ञानिक रूप से मैप किया जा सके. एनटीएफ को महामारी के लिए प्रभावी प्रतिक्रियाएं खोजने का काम सौंपा गया है जिसमें पूरे देश के लिए ऑक्सीजन का आवंटन करने, ऑक्सीजन के आवंटन के लिए एक पद्धति तैयार करना, आवधिक समीक्षा के लिए सिफारिशें करना, ऑडिट की सुविधा प्रदान करना, दवाओं की उपलब्धता के लिए उपचारात्मक उपाय सुझाना, सुविधा का उपयोग करना शामिल है.

कोर्ट ने ऑडिट पर जोर दिया ताकि ऑक्सीजन जल्द उपलब्ध हो सके और वितरण में आने वाली अड़चनें पहचानी जा सकें.

पढ़ें :- केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि नेशनल टास्क फोर्स के सदस्य पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान कोलकाता के पूर्व कुलपति डॉ. भबतोष विश्वास, सर गंगा राम अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह राणा, बेंगलुरु के नारायण हेल्थकेयर के अध्यक्ष और कार्यकारी निदेशक डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी, वेल्लोर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. गगनदीप कांग और कॉलेज के निदेशक डॉ. जेवी पीटर, मेदांता हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहान, मुंबई के फोर्टिस हॉस्पिटल में क्रिटिकल केयर मेडिसिन और आईसीयू के डायरेक्टर डॉ. राहुल पंडित, सर गंगा राम अस्पताल के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और लिवर ट्रांसप्लांट विभाग के अध्यक्ष और प्रमुख डॉ. सौमित्र रावत, लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान ( ILBS) दिल्ली के हेपेटोलॉजी विभाग के निदेशक और वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. शिव कुमार सरीन, हिंदुजा हॉस्पिटल, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल और पारसी जनरल हॉस्पिटल के कंसल्टेंट चेस्ट फिजिशियन डॉ. जरीर एफ उदवाडिया, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के पूर्व सचिव भारत सरकार (पदेन सदस्य) होंगे.

इसके अलावा नेशनल टास्क फोर्स का संयोजक, जो एक सदस्य भी होगा, टास्क फोर्स के लिए केंद्र सरकार का कैबिनेट सचिव होगा.

Last Updated : May 8, 2021, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.