अयोध्या : तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की हाल ही में रिलीज फिल्म 'जेलर' ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म के प्रमोशन को लेकर सुपरस्टार इस समय भ्रमण पर हैं. रविवार को वह अयोध्या पहुंचे. यहां हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया. हनुमानगढ़ी के प्रमुख संत हेमंत दास ने पूजन कराया. पुजारियों ने रजनीकांत को माला पहनाई और तिलक भी लगाया. इसके बाद सुपरस्टार ने रामलला के भी दर्शन किए. इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं. इससे पूर्व उन्होंने सुबह सपा मुखिया अखिलेश यादव से भी मुलाकात की. वहीं एक दिन पहले उन्होंने सीएम योगी से भी मुलाकात की थी.
![सुपरस्टार ने रामलला के भी दर्शन किए.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-08-2023/up-ayo-01-rajnikant-hanumangadhi-visual-up10135_20082023163010_2008f_1692529210_868.jpg)
बजरंगबली की पूजा की : मशहूर फिल्म स्टार रजनीकांत रविवार की दोपहर अयोध्या पहुंचे. उन्होंने हनुमानगढ़ में बजरंगबली की पूजा की. उनकी आरती भी उतारी. इस दौरान उनके परिवार के लोग भी साथ रहे. इसके बाद वह रामलला के दर्शन के लिए रवाना हो गए. राम जन्मभूमि परिसर में रजनीकांत ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को प्रणाम किया. उन्होंने रामलला की आरती उतारी. वह काफी देर तक एकटक रामलला की तरफ देखते रहे. सुपरस्टार ने मंदिर निर्माण की प्रगति भी देखी. लार्सन एंड टुब्रो और टाटा कंसल्टेंसी के कर्मचारियों ने उन्हें मंदिर निर्माण योजना के बारे में बताया. परिसर के अंदर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन मिश्र, डॉ. अनिल मिश्र, कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा, नगर आयुक्त विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक सुरक्षा पंकज पांडेय, टाटा कंसल्टेंसी के मैनेजर विनोद शुक्ल, रामशंकर आदि ने सुपरस्टार का अभिनंदन किया. अभिनेता को मंदिर का प्रारूप देकर और रामनामी (अंगवस्त्र) ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. काफी लोगों ने रजनीकांत के साथ सेल्फी भी ली.
![सुपरस्टार रजनीकांत ने मंदिर निर्माण की प्रगति भी देखी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-08-2023/19313660_emage.jpg)
![मंदिर परिसर में अभिनेता का स्वागत किया गया.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-08-2023/19313660_emage-1.jpg)
बोले-फिर आएंगे अयोध्या : मीडिया से बातचीत में दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि 'वर्षों से रामलला के दर्शन की इच्छा थी. आज यह पूरी हो गई. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इसका सौभाग्य मिला. यहां ऐतिहासिक मंदिर बन रहा है' मंदिर का निर्माण कार्य देखकर काफी खुशी हुई. निर्माण पूरा होने के बाद मैं फिर आऊंगा'.
सीएम से भी की थी मुलाकात : बता दें कि शनिवार को सुपरस्टार ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया था. अपनी फिल्म को लेकर इन दिनों वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. लखनऊ में 'जेलर' की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की गई थी. इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी भाग लिया था.
यह भी पढ़ें : सुपरस्टार रजनीकांत ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, मुलायम सिंह को किया नमन
CM Yogi से मिलने पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद