ETV Bharat / bharat

Supari Killing In Telangana: शराबी बेटे से परेशान माता-पिता ने दी थी उसकी हत्या की सुपारी, गिरफ्तार - माता पिता को गिरफ्तार किया

तेलंगाना के भद्राचलम में एक बेटे की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए, पुलिस ने उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि हत्या बीती 10 सितंबर को हुई थी. पुलिस ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि माता-पिता अपने बेटे की शराब पीने की आदत से परेशान थे.

Son's murder revealed
बेटे की हत्या का खुलासा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 7:06 PM IST

भद्राचलम: तेलंगाना के भद्राचलम में बीती 10 सितंबर को एक व्यक्ति का हत्या के मामले का खुलासा करते हुए तेलंगाना पुलिस ने उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड को आंध्र-तेलंगाना सीमा पर अल्लूरी सीतामराजू जिले के एटापाका मंडल में दिया गया था. रामपछोड़वरम के ओएसडी केवी महेश्वर रेड्डी ने सोमवार को मामले का खुलासा एक प्रेसवार्ता के जरिए की.

पुलिस ने बताया कि तेलंगाना के भद्राचलम मेडिकल कॉलोनी निवासी दुर्गाप्रसाद (35) के पिता पगिला रामू (57) और माता सावित्री (55) यहां रहते हैं. दुर्गाप्रसाद आए दिन शराब पीकर घर आता था और परिजनों से झगड़ा करता था. उसके व्यवहार से तंग आकर उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर अपने माता-पिता के घर चली गयी थी. इसके बाद भी उसने अपना तरीका नहीं बदला और घर बेचने के लिए अपने माता-पिता पर दबाव बनाने लगा.

दबाव बनाने के साथ ही वह अपने माता-पिता को प्रताड़ित करता था. कई दिनों तक बेटे की प्रताड़ना सहते हुए आखिरकार माता-पिता का धैर्य खत्म हो गया. उन्होंने भद्राचलम के गुम्मदी राजू (33) और शेख अली पाशा (32) को अपने बेटे की हत्या करने का काम दिया और इस काम के लिए उन्हें 3 लाख रुपये भी दिए.

इसी महीने की 9 तारीख को दुर्गा प्रसाद जब घर पर सो रहा था, तो योजना के मुताबिक राजू व पाशा और उसके माता-पिता ने चाकू से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी. बाद में शव को एक ऑटो में तुम्मलानगर वन क्षेत्र में ले गए और वहां पेट्रोल डालकर शव को जला दिया. इसके बाद चारों गांव से फरारा हो गये.

भद्राचलम: तेलंगाना के भद्राचलम में बीती 10 सितंबर को एक व्यक्ति का हत्या के मामले का खुलासा करते हुए तेलंगाना पुलिस ने उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड को आंध्र-तेलंगाना सीमा पर अल्लूरी सीतामराजू जिले के एटापाका मंडल में दिया गया था. रामपछोड़वरम के ओएसडी केवी महेश्वर रेड्डी ने सोमवार को मामले का खुलासा एक प्रेसवार्ता के जरिए की.

पुलिस ने बताया कि तेलंगाना के भद्राचलम मेडिकल कॉलोनी निवासी दुर्गाप्रसाद (35) के पिता पगिला रामू (57) और माता सावित्री (55) यहां रहते हैं. दुर्गाप्रसाद आए दिन शराब पीकर घर आता था और परिजनों से झगड़ा करता था. उसके व्यवहार से तंग आकर उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर अपने माता-पिता के घर चली गयी थी. इसके बाद भी उसने अपना तरीका नहीं बदला और घर बेचने के लिए अपने माता-पिता पर दबाव बनाने लगा.

दबाव बनाने के साथ ही वह अपने माता-पिता को प्रताड़ित करता था. कई दिनों तक बेटे की प्रताड़ना सहते हुए आखिरकार माता-पिता का धैर्य खत्म हो गया. उन्होंने भद्राचलम के गुम्मदी राजू (33) और शेख अली पाशा (32) को अपने बेटे की हत्या करने का काम दिया और इस काम के लिए उन्हें 3 लाख रुपये भी दिए.

इसी महीने की 9 तारीख को दुर्गा प्रसाद जब घर पर सो रहा था, तो योजना के मुताबिक राजू व पाशा और उसके माता-पिता ने चाकू से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी. बाद में शव को एक ऑटो में तुम्मलानगर वन क्षेत्र में ले गए और वहां पेट्रोल डालकर शव को जला दिया. इसके बाद चारों गांव से फरारा हो गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.