ETV Bharat / bharat

PM मोदी को 'अनपढ़' कहना अरविंद केजरीवाल के लिए पड़ा महंगा, पटना की अदालत से समन जारी - Summons against Arvind Kejriwal from Patna Court

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'अनपढ़' बताने वाले बयान को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. पटना एमपी/एमएलए कोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ समन जारी किया है.

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ समन जारी
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ समन जारी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 7:36 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 7:54 PM IST

पटना: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ समन जारी हुआ है. पटना सिविल कोर्ट के एमपी/एमएलए कोर्ट ने समन जारी किया है. पीएम मोदी को अनपढ़ कहने पर दायर याचिका पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 19 अक्टूबर 2023 मुकर्रर की है.

ये भी पढ़ें: 2000 Rupee Note: अरविंद केजरीवाल पर पटना CJM कोर्ट में परिवाद दायर, पीएम को 'अनपढ़' कहने पर केस

पटना हाईकोर्ट के वकील ने दायर की थी याचिका: दरअसल, पटना हाईकोर्ट के वकील रवि भूषण कुमार वर्मा ने पटना सिविल कोर्ट में इसको लेकर याचिका दायर किया था. निचली अदालत ने इस केस पर सुनवाई के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 332, 500 और 505 के तहत संज्ञान लिया है.

याचिका में क्या कहा याचिकाकर्ता ने?: याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा, 'संवैधानिक पद पर बैठे किसी को भी देश के प्रधानमंत्री को अनपढ़ कहे जाने से उनके करोड़ों चाहने वाले लोग आहत हुए हैं. यही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की भी कोशिश की गई है.'

केजरीवाल ने मोदी को लेकर क्या कहा था?: आपको याद दिलाएं कि 2000 रुपये के नोट बंद होने के बाद 19 मई 2023 को अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने लिखा था, 'क्या इससे भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा. मैं कहता हूं कि पीएम को शिक्षित होना चाहिए. कुछ भी कह सकता है, एक अनपढ़ पीएम. वो नहीं समझते हैं कि इन फैसलों को जनता भुगतती है.' प्रधानमंत्री को अनपढ़ कहने पर दिल्ली के सीएम के खिलाफ कई दूसरे मामले भी दर्ज हैं.

  • पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा। अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा

    इसीलिए हम कहते हैं, PM पढ़ा लिखा होना चाहिए। एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है। उसे समझ आता नहीं है। भुगतना जनता को पड़ता है।

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ समन जारी हुआ है. पटना सिविल कोर्ट के एमपी/एमएलए कोर्ट ने समन जारी किया है. पीएम मोदी को अनपढ़ कहने पर दायर याचिका पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 19 अक्टूबर 2023 मुकर्रर की है.

ये भी पढ़ें: 2000 Rupee Note: अरविंद केजरीवाल पर पटना CJM कोर्ट में परिवाद दायर, पीएम को 'अनपढ़' कहने पर केस

पटना हाईकोर्ट के वकील ने दायर की थी याचिका: दरअसल, पटना हाईकोर्ट के वकील रवि भूषण कुमार वर्मा ने पटना सिविल कोर्ट में इसको लेकर याचिका दायर किया था. निचली अदालत ने इस केस पर सुनवाई के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 332, 500 और 505 के तहत संज्ञान लिया है.

याचिका में क्या कहा याचिकाकर्ता ने?: याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा, 'संवैधानिक पद पर बैठे किसी को भी देश के प्रधानमंत्री को अनपढ़ कहे जाने से उनके करोड़ों चाहने वाले लोग आहत हुए हैं. यही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की भी कोशिश की गई है.'

केजरीवाल ने मोदी को लेकर क्या कहा था?: आपको याद दिलाएं कि 2000 रुपये के नोट बंद होने के बाद 19 मई 2023 को अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने लिखा था, 'क्या इससे भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा. मैं कहता हूं कि पीएम को शिक्षित होना चाहिए. कुछ भी कह सकता है, एक अनपढ़ पीएम. वो नहीं समझते हैं कि इन फैसलों को जनता भुगतती है.' प्रधानमंत्री को अनपढ़ कहने पर दिल्ली के सीएम के खिलाफ कई दूसरे मामले भी दर्ज हैं.

  • पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा। अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा

    इसीलिए हम कहते हैं, PM पढ़ा लिखा होना चाहिए। एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है। उसे समझ आता नहीं है। भुगतना जनता को पड़ता है।

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Sep 5, 2023, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.