ETV Bharat / bharat

जैकलीन फर्नांडिस के आरोपों के बाद फिर ठनका महाठग सुकेश का दिमाग, पत्र लिखकर दी सफाई - सुकेश चंद्रशेखर का जैकलीन फर्नांडेज को जवाब

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के आरोपों पर जवाब दिया है. सुकेश ने कहा है कि उसने जेल के अंदर से कोई भी व्हाट्सऐप मैसेज या वॉयस नोट जैकलीन को नहीं भेजा है. इस मामले में चाहे तो कोई भी जांच करा लो.

delhi news
सुकेश चंद्रशेखर का दिमाग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 1:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर अपनी चिट्ठी को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहता है. अब एक बार फिर वह चिट्ठी को लेकर चर्चा में है. इस बार सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया और सोशल मीडिया को संबोधित करते हुए पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के आरोपों पर जवाब दिया है. सुकेश ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है कि उसने जेल के अंदर से कोई भी व्हाट्सऐप मैसेज या नोट जैकलीन को नहीं भेजा है. दरअसल जैकलीन ने सुकेश पर जेल से व्हाट्सएप और वॉइस मैसेज भेज कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

सुकेश ने पत्र में लिखा कि अगर मैं इस तरह की कोई गलती की है तो इसमें सीबीआई जांच की जा सकती है. उसके बाद अगर मेरी गलती मिलती है तो कानून के हिसाब से जो भी सजा हो वह मेरे खिलाफ लिया जा सकता है. सुकेश का यह भी कहना है कि जिस इंटरनेशनल नंबर की बात की जा रही है उसके आईपी एड्रेस और आईएमइआई नंबर से आसानी से पता लगाया जा सकता है कि वह नंबर किसका है और कहां का है.

सुकेश ने कहा कि 23 दिसंबर की पेशी के बाद जैकलिन उसके खिलाफ जानबूझकर ऐसे मैसेज और पत्र के बारे में मीडिया और सोशल मीडिया को बता रही है. जेल के अंदर से व्हाट्सएप मैसेज भेजने की बात पूरी तरह से गलत है. उसने अपनी लीगल टीम को भी हिदायत दी है कि इस मामले में विस्तार से जांच का आवेदन दिया जाए. उसने पत्र में लिखा कि जैकलिन जिस तरह से व्यवहार कर रही है उसे सिर्फ और सिर्फ अपने आप को पीड़ित दिखाना है. इसलिए वह कोर्ट के सामने भी अपने आप को सही साबित करने का प्रयास कर रही है.

delhi news
महाठग सुकेश चंद्रशेखर का पत्र

ये भी पढ़ें : Sukesh Accused Kejriwal: केजरीवाल के कहने पर टीआरएस ऑफिस में दिए 15 करोड़, जल्द देंगे सबूत

सुकेश ने कहा कि तुम चाहे जो भी कोशिश कर लो हमें बदनाम करने की या साजिश में फसाने की, लेकिन मैं तुमसे एक पागल की तरह प्यार करता रहूंगा और तुम ही मेरी दुनिया हो. उसने जैकलिन को नए साल की शुभकामनाएं भी एडवांस में दी है. जैकलीन ने दिल्ली की एक अदालत में सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लिखे जाने वाले पत्र को जारी करने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग की थी. जैकलीन ने कोर्ट में यह कहा कि जेल के भीतर से सुकेश उसे पत्र लिख रहा है, जिससे उसकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है.

ये भी पढ़ें : महाठग सुकेश की 12 लग्जरी गाड़ियों की नीलामी से वसूले जाएंगे 308 करोड़

नई दिल्ली: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर अपनी चिट्ठी को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहता है. अब एक बार फिर वह चिट्ठी को लेकर चर्चा में है. इस बार सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया और सोशल मीडिया को संबोधित करते हुए पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के आरोपों पर जवाब दिया है. सुकेश ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है कि उसने जेल के अंदर से कोई भी व्हाट्सऐप मैसेज या नोट जैकलीन को नहीं भेजा है. दरअसल जैकलीन ने सुकेश पर जेल से व्हाट्सएप और वॉइस मैसेज भेज कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

सुकेश ने पत्र में लिखा कि अगर मैं इस तरह की कोई गलती की है तो इसमें सीबीआई जांच की जा सकती है. उसके बाद अगर मेरी गलती मिलती है तो कानून के हिसाब से जो भी सजा हो वह मेरे खिलाफ लिया जा सकता है. सुकेश का यह भी कहना है कि जिस इंटरनेशनल नंबर की बात की जा रही है उसके आईपी एड्रेस और आईएमइआई नंबर से आसानी से पता लगाया जा सकता है कि वह नंबर किसका है और कहां का है.

सुकेश ने कहा कि 23 दिसंबर की पेशी के बाद जैकलिन उसके खिलाफ जानबूझकर ऐसे मैसेज और पत्र के बारे में मीडिया और सोशल मीडिया को बता रही है. जेल के अंदर से व्हाट्सएप मैसेज भेजने की बात पूरी तरह से गलत है. उसने अपनी लीगल टीम को भी हिदायत दी है कि इस मामले में विस्तार से जांच का आवेदन दिया जाए. उसने पत्र में लिखा कि जैकलिन जिस तरह से व्यवहार कर रही है उसे सिर्फ और सिर्फ अपने आप को पीड़ित दिखाना है. इसलिए वह कोर्ट के सामने भी अपने आप को सही साबित करने का प्रयास कर रही है.

delhi news
महाठग सुकेश चंद्रशेखर का पत्र

ये भी पढ़ें : Sukesh Accused Kejriwal: केजरीवाल के कहने पर टीआरएस ऑफिस में दिए 15 करोड़, जल्द देंगे सबूत

सुकेश ने कहा कि तुम चाहे जो भी कोशिश कर लो हमें बदनाम करने की या साजिश में फसाने की, लेकिन मैं तुमसे एक पागल की तरह प्यार करता रहूंगा और तुम ही मेरी दुनिया हो. उसने जैकलिन को नए साल की शुभकामनाएं भी एडवांस में दी है. जैकलीन ने दिल्ली की एक अदालत में सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लिखे जाने वाले पत्र को जारी करने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग की थी. जैकलीन ने कोर्ट में यह कहा कि जेल के भीतर से सुकेश उसे पत्र लिख रहा है, जिससे उसकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है.

ये भी पढ़ें : महाठग सुकेश की 12 लग्जरी गाड़ियों की नीलामी से वसूले जाएंगे 308 करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.