नई दिल्ली: ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. शुक्रवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे सुकेश चंद्रशेखर ने बाहर निकलते समय मीडिया से कहा कि उसने अरविंद केजरीवाल के कहने पर 2020 में टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) के दफ्तर में 15 करोड़ रुपये दिए थे.
सुकेश ने कहा, अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन ने उसे ऐसा करने के लिए निर्देश दिया था. सुकेश ने यह भी कहा कि इस संबंध में सत्येंद्र जैन से उसकी जो चैट पर बात हुई है वह उसे इसी सप्ताह जारी करेगा. ठगी के आरोप में दिल्ली के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर, पहले भी अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर आरोप लगा चुका है.
आरोप को बताया था बेबुनियाद: इस संबंध में जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद है और वह बीजेपी के इशारे पर चुनावी फायदे के लिए आरोप लगा रहा है. वहीं सुकेश का कहना था कि उस पर बीजेपी ने कोई दवाब नहीं दिया है. साथ ही उसने यह भी कहा था कि उसे जेल में डराया-धमकाया जा रहा है और उसे जान का खतरा महसूस हो रहा है. इसी के चलते वह जेल स्थानांतरित करने के लिए भी कई बार मांग कर चुका है.
यह भी पढ़ें-Delhi Liquor Scam: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा, कहा- अब अगला नंबर केजरीवाल का
पहले भी लगाए थे आरोप: पैसों के लेनदेन को लेकर सुकेश ने पहले भी आरोप लगाए थे. उसने एक फार्म हाउस में पैसों की डील होने की बात कही थी. सुकेश द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए उपराज्यपाल ने कमेटी भी बनाई थी. सुकेश ने कमेटी के सामने यह दावा किया था कि उसने सत्येंद्र जैन को 60 करोड़ रुपए कैश दिए थे, जिसमें से 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी थी, जबकि 50 करोड़ पार्टी फंड के रूप में दिए थे, जिसके बदले में उसे राज्यसभा की सीट का भरोसा दिलाया गया था.
यह भी पढ़ें-जेल से महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा पत्र, फिल्ममेकर आनंद कुमार को सुनाई खरी-खोटी