ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में छात्रों ने शिक्षक के सिर पर रखा कूड़े का डिब्बा

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 10:24 AM IST

कर्नाटक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्रों ने बुजुर्ग शिक्षक के सिर पर कूड़ेदान का डब्बा डाल दिया(students put litter box on teacher head ), जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

students put litter box on teacher head in class in Karnataka
कर्नाटक में छात्रों ने कक्षा में शिक्षक के सिर पर कूड़े का डिब्बा रखा

बेंगलुरू: कर्नाटक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्रों ने बुजुर्ग शिक्षक के सिर पर कूड़ेदान का डब्बा डाल दिया(students put litter box on teacher head), जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिक्षक का नाम प्रकाश(Teacher's name Prakash ) है. वह एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. वह बच्चों को हिंदी पढ़ाते हैं. उन्हें दावणगेरे जिले के चेन्नागिरी तालुक के नल्लुरु सरकारी हाई स्कूल(Nalluru Government High School ) में छात्रों के एक समूह ने उनके साथ गलत व्यवहार करते हुए सिर पर कूड़ेदान का डिब्बा रख दिया.

विडियो में छात्रों द्वारा शिक्षक को धक्का मारते हुए देखा जा सकता है. ब्लैक बोर्ड पर लिखते समय छात्रों ने उनके सिर पर कूड़ेदान रख दिया और कक्षा में मौजूद छात्र हंसी-ठिठोली करते हुए देखे जा सकते हैं. मामले का चौंकाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय विधायक मदल विरुपक्षप्पा(Local MLA Madal Virupakshappa ) और अन्य लोगों ने स्कूल का दौरा कर घटना की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में हाईस्कूल की परीक्षा देकर निकले छात्रों पर चाकू से हमला, चार घायल

मामले में एक छात्र संगठन के नेताओं ने छात्रों को बुलाकर उसने शिक्षकों का सम्मान करने को कहा. इसी दौरान उनके कृत्य के पीछे का कारण पूछे जाने पर छात्रों ने कहा कि दूसरों ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था. तभी नेताओं ने छात्रों को डांटा और शिक्षक के पैर छूकर माफी मांगने को कहा. शिक्षक ने उन्हें माफ करते हुए कहा कि भविष्य में अन्य शिक्षक के साथ ऐसा व्यवहार न करें.
(आईएएनएस)

बेंगलुरू: कर्नाटक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्रों ने बुजुर्ग शिक्षक के सिर पर कूड़ेदान का डब्बा डाल दिया(students put litter box on teacher head), जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिक्षक का नाम प्रकाश(Teacher's name Prakash ) है. वह एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. वह बच्चों को हिंदी पढ़ाते हैं. उन्हें दावणगेरे जिले के चेन्नागिरी तालुक के नल्लुरु सरकारी हाई स्कूल(Nalluru Government High School ) में छात्रों के एक समूह ने उनके साथ गलत व्यवहार करते हुए सिर पर कूड़ेदान का डिब्बा रख दिया.

विडियो में छात्रों द्वारा शिक्षक को धक्का मारते हुए देखा जा सकता है. ब्लैक बोर्ड पर लिखते समय छात्रों ने उनके सिर पर कूड़ेदान रख दिया और कक्षा में मौजूद छात्र हंसी-ठिठोली करते हुए देखे जा सकते हैं. मामले का चौंकाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय विधायक मदल विरुपक्षप्पा(Local MLA Madal Virupakshappa ) और अन्य लोगों ने स्कूल का दौरा कर घटना की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में हाईस्कूल की परीक्षा देकर निकले छात्रों पर चाकू से हमला, चार घायल

मामले में एक छात्र संगठन के नेताओं ने छात्रों को बुलाकर उसने शिक्षकों का सम्मान करने को कहा. इसी दौरान उनके कृत्य के पीछे का कारण पूछे जाने पर छात्रों ने कहा कि दूसरों ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था. तभी नेताओं ने छात्रों को डांटा और शिक्षक के पैर छूकर माफी मांगने को कहा. शिक्षक ने उन्हें माफ करते हुए कहा कि भविष्य में अन्य शिक्षक के साथ ऐसा व्यवहार न करें.
(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.