ETV Bharat / bharat

पेगासस जासूसी विवाद: तृणमूल छात्र विंग का विरोध प्रदर्शन - पेगासस जासूसी विवाद

तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही केंद्र सरकार पर उसकी नीतियों का विरोध करने वालों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

विरोध प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 7:18 PM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा (Student Wing of Trinamool Congress) ने इजराइली जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस (israeli spy software pegasus) के जरिये कथित तौर पर विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों की जासूसी किए जाने के विरोध में आज (मंगलवार) कोलकाता में धरना दिया. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया.

इस दौरान छात्र संगठन के कार्यकताओं ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही केंद्र सरकार पर उसकी नीतियों का विरोध करने वालों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

तृणमूल छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष तृणांकुर भट्टाचार्य ने कहा, वे नेताओं, पत्रकारों, उद्योगपतियों समेत अन्य की कथित जासूसी की रिपोर्ट के पीछे का सच उजागर करने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- पेगासस की जासूसी नई नहीं, 125 साल से हो रही है फोन टैपिंग, सरकारों पर लगते रहे हैं इल्जाम

भट्टाचार्य ने आरोप लगाया, नरेंद्र मोदी सरकार उन लोगों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जो उनकी नीतियों की आलोचना करते हैं. अब पेगासस प्रकरण यह दर्शाता है कि इस सरकार ने सभी हदें पार कर दी हैं.

केंद्र को 'जन विरोधी' करार देते हुए छात्र परिषद के सदस्यों ने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार को लोगों की जासूसी करने से रोका जाना चाहिए.

(भाषा)

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा (Student Wing of Trinamool Congress) ने इजराइली जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस (israeli spy software pegasus) के जरिये कथित तौर पर विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों की जासूसी किए जाने के विरोध में आज (मंगलवार) कोलकाता में धरना दिया. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया.

इस दौरान छात्र संगठन के कार्यकताओं ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही केंद्र सरकार पर उसकी नीतियों का विरोध करने वालों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

तृणमूल छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष तृणांकुर भट्टाचार्य ने कहा, वे नेताओं, पत्रकारों, उद्योगपतियों समेत अन्य की कथित जासूसी की रिपोर्ट के पीछे का सच उजागर करने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- पेगासस की जासूसी नई नहीं, 125 साल से हो रही है फोन टैपिंग, सरकारों पर लगते रहे हैं इल्जाम

भट्टाचार्य ने आरोप लगाया, नरेंद्र मोदी सरकार उन लोगों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जो उनकी नीतियों की आलोचना करते हैं. अब पेगासस प्रकरण यह दर्शाता है कि इस सरकार ने सभी हदें पार कर दी हैं.

केंद्र को 'जन विरोधी' करार देते हुए छात्र परिषद के सदस्यों ने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार को लोगों की जासूसी करने से रोका जाना चाहिए.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.