लखनऊ: यूपी विधानसभा में इस समय बजट सत्र चल रहा है. योगी सरकार के बजट पर नेता विपक्ष अखिलेश यादव अपना भाषण दे रहे थे. उन्होंने प्रदेश में गिरते प्राइमरी शिक्षा के स्तर पर सरकार को लताड़ लगाई. इस दौरान अखिलेश यादव ने एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि जब वो मुख्यमंत्री थे तो एक प्राइमरी स्कूल गये. स्कूल में उन्होंने एक छात्र से पूछा कि," क्या आपने मुझे पहचाना". बच्चे ने जवाब दिया," हां पहचान लिया". तो अखिलेश ने पूछा, "मैं कौन हूं?" इस सवाल पर बच्चे ने जवाब दिया कि, "आप राहुल गांधी हैं".
ये भी पढ़ें- जयंत चौधरी ने किया राज्यसभा के लिए नामांकन, "भाजपा सरकार के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई"
अखिलेश यादव के इस किस्से पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा. उनकी अपनी पार्टी के सदस्य भी ज़ोर ज़ोर से हंसते दिखे.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और खुलकर हंसते दिखे.सदन में जब ठहाके लग रहे थे तब अखिलेश यादव बिल्कुल गंभीर थे. उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार को इस बात का दुख नहीं है कि प्राइमरी शिक्षा की रैंक में यूपी नीचे से चौथे नंबर पर है. इन्हें खुशी इस बात की है कि मैंने कांग्रेस के बड़े नेता का नाम ले लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप