ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में राहगीर बन मांगी लिफ्ट, इंजेक्शन लगाकर ले ली जान - Crime in Telangana

खम्मम जिले के मुदीगोंडा मंडल में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना (new way of crime) में एक बाइक सवार को एक अजनबी ने जहर देकर मार डाला. आरोपी व्यक्ति ने पहले बाइक सवार से लिफ्ट मांगी (Asked for lift as a passer) और फिर पीठ पर इंजेक्शन लगा दिया.

तेलंगाना
तेलंगाना
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 4:03 PM IST

खम्मम (तेलंगाना) : तेलंगाना के खम्मम जिले के मुदीगोंडा मंडल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक बाइक सवार को अजनबी शख्स ने जहर देकर मार डाला. आरोपी व्यक्ति ने पहले बाइक सवार से लिफ्ट मांगी (Asked for lift) और फिर पीठ पर इंजेक्शन घोंप दिया. पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब 48 वर्षीय किसान शेख जमाल साहब अपने पैतृक गांव बोप्पाराम से आंध्र प्रदेश के गुंडरई जा रहे थे.

खम्मम जिले के बोप्पाराम गांव के शेख जमाल की बड़ी बेटी की शादी आंध्र प्रदेश के जग्गयापेट मंडल के गांदराई के एक व्यक्ति से हुई थी. जमाल की पत्नी इमामी तीन दिन से अपनी बेटी के घर पर थीं. वह पत्नी को लाने के लिए सोमवार सुबह बाइक पर बोप्पाराम से निकला. जब उनकी बाइक मुदिगोंडा मंडल के वल्लभी पहुंची तो दो लोगों ने उन्हें रोका और लिफ्ट मांगी. उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है और अगर लिफ्ट मिल जाएगी तो पेट्रोल ला सकेंगे.

तेलंगाना में राहगीर बन मांगी लिफ्ट, इंजेक्शन लगाकर ले ली जान

पढ़ें: Elgar Parishad Case : दिल्ली विवि के प्रो. हनी बाबू की जमानत याचिका खारिज

दो में से एक व्यक्ति जमाल की बाइक पर बैठ गया. कुछ दूर जाने के बाद पीछे बैठे व्यक्ति ने उसकी की पीठ में इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन के लगते ही जमाल को चक्कर आने लगा और उन्होंने बाइक रोक दी. उसने उस व्यक्ति से सवाल करने की कोशिश की लेकिन तबतक आरोपी पीछे से आ रहे अपने साथी के बाइक में बैठ कर मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. इधर, जमाल लड़खड़ाकर गिर गया और उन्होंने आसपास के लोगों से पीने को पानी मांगा. पानी पीने के बाद उनकी तबियत और बिगड़ती गई.

नकाबपोश व्यक्ति और इंजेक्शन के बारे में स्थानीय लोगों को बताने के बाद जमाल बेहोश हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि जमाल की रास्ते में ही मौत हो गई थी. मृतक के दामाद लाल साहब ने पुलिस में अस्वाभाविक मौत की शिकायत दर्ज करायी है. खम्मम ग्रामीण सीआई श्रीनिवास ने कि उन्हें एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आरोपियों ने जमाल के पहले इसी गांव के मैसैय्या नाम के शख्स से लिफ्ट मांगी थी. मैसैय्या ने उन्हें लिफ्ट देने के लिए बाइक रोकी भी लेकिन आरोपी उसके बाइक में नहीं बैठे. बाद में उन्होंने जमाल की बाइक को रोक कर लिफ्ट ली.

पढ़ें: अनंतनाग में दो हाईब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार जब्त

इस वजह से लगता है कि यह साजिश के तहत की गई हत्या का मामला है. पुलिस हरसंभव कारणों की जांच कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया. अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खम्मम ग्रामीण एसीपी जी. बसवा रेड्डी ने कहा कि हमने मौके पर एक सिरिंज बरामद की है. लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि जमाल को जहर देने के लिए उसी सुई का इस्तेमाल किया गया था या नहीं. अधिकारी ने कहा कि बदमाशों का पता लगाने के लिए टीम का गठन किया गया है.

खम्मम (तेलंगाना) : तेलंगाना के खम्मम जिले के मुदीगोंडा मंडल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक बाइक सवार को अजनबी शख्स ने जहर देकर मार डाला. आरोपी व्यक्ति ने पहले बाइक सवार से लिफ्ट मांगी (Asked for lift) और फिर पीठ पर इंजेक्शन घोंप दिया. पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब 48 वर्षीय किसान शेख जमाल साहब अपने पैतृक गांव बोप्पाराम से आंध्र प्रदेश के गुंडरई जा रहे थे.

खम्मम जिले के बोप्पाराम गांव के शेख जमाल की बड़ी बेटी की शादी आंध्र प्रदेश के जग्गयापेट मंडल के गांदराई के एक व्यक्ति से हुई थी. जमाल की पत्नी इमामी तीन दिन से अपनी बेटी के घर पर थीं. वह पत्नी को लाने के लिए सोमवार सुबह बाइक पर बोप्पाराम से निकला. जब उनकी बाइक मुदिगोंडा मंडल के वल्लभी पहुंची तो दो लोगों ने उन्हें रोका और लिफ्ट मांगी. उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है और अगर लिफ्ट मिल जाएगी तो पेट्रोल ला सकेंगे.

तेलंगाना में राहगीर बन मांगी लिफ्ट, इंजेक्शन लगाकर ले ली जान

पढ़ें: Elgar Parishad Case : दिल्ली विवि के प्रो. हनी बाबू की जमानत याचिका खारिज

दो में से एक व्यक्ति जमाल की बाइक पर बैठ गया. कुछ दूर जाने के बाद पीछे बैठे व्यक्ति ने उसकी की पीठ में इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन के लगते ही जमाल को चक्कर आने लगा और उन्होंने बाइक रोक दी. उसने उस व्यक्ति से सवाल करने की कोशिश की लेकिन तबतक आरोपी पीछे से आ रहे अपने साथी के बाइक में बैठ कर मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. इधर, जमाल लड़खड़ाकर गिर गया और उन्होंने आसपास के लोगों से पीने को पानी मांगा. पानी पीने के बाद उनकी तबियत और बिगड़ती गई.

नकाबपोश व्यक्ति और इंजेक्शन के बारे में स्थानीय लोगों को बताने के बाद जमाल बेहोश हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि जमाल की रास्ते में ही मौत हो गई थी. मृतक के दामाद लाल साहब ने पुलिस में अस्वाभाविक मौत की शिकायत दर्ज करायी है. खम्मम ग्रामीण सीआई श्रीनिवास ने कि उन्हें एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आरोपियों ने जमाल के पहले इसी गांव के मैसैय्या नाम के शख्स से लिफ्ट मांगी थी. मैसैय्या ने उन्हें लिफ्ट देने के लिए बाइक रोकी भी लेकिन आरोपी उसके बाइक में नहीं बैठे. बाद में उन्होंने जमाल की बाइक को रोक कर लिफ्ट ली.

पढ़ें: अनंतनाग में दो हाईब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार जब्त

इस वजह से लगता है कि यह साजिश के तहत की गई हत्या का मामला है. पुलिस हरसंभव कारणों की जांच कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया. अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खम्मम ग्रामीण एसीपी जी. बसवा रेड्डी ने कहा कि हमने मौके पर एक सिरिंज बरामद की है. लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि जमाल को जहर देने के लिए उसी सुई का इस्तेमाल किया गया था या नहीं. अधिकारी ने कहा कि बदमाशों का पता लगाने के लिए टीम का गठन किया गया है.

Last Updated : Sep 20, 2022, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.