नीमच। मध्य प्रदेश में इन दिनों बीजेपी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता एमपी आ रहे हैं. एक तरफ जन आशीर्वाद यात्रा का जगह-जगह जोर शोर से स्वागत किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ यात्रा को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार को नीमच के गांधी सागर से लगे रावली कुड़ी की ओर पहुंची, जहां पहले यात्रा का स्वागत हुआ बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने यात्रा पर पथराव कर दिया.
कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में निकली यात्रा: भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में मनासा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर गांव रावली कुडी पहुंची थी. यात्रा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष पवन पाटीदार, विधायक माधव मारू और अन्य नेता शामिल थे.जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार की शाम नीमच जिले के गांधी सागर से लगे क्षेत्र रावली कुड़ी की ओर पहुंची थी. जहां ग्रामीणों ने यात्रा का पहले तो फूल बरसाकर और नेताओं को माला पहनाकर स्वागत किया.
विरोध का वीडियो हुए वायरल: इसके बाद ग्रामीणों ने नेताओं को चीता प्रोजेक्ट से पालतू पशुओं एवं रहवासी लोगों को खतरा होने की समस्या बताई और संवाद करना चाहा. जिस पर नेताओं ने ग्रामीणों से कोई संवाद नहीं किया और यात्रा को आगे बढ़ा दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जन आशीर्वाद यात्रा के वाहनों पर पत्थर बरसाए. इस घटना में कई लोगों को चोटे भी आई व वाहनों के कांच फूट गए. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
-
मध्यप्रदेश में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा की सफलता एवं इसको मिल रहे अपार जन समर्थन से कांग्रेस को अपनी हार अभी से दिखने लगी है और होने वाली हार को देख हताश कांग्रेस हिंसा और पत्थरबाजी पर उतर आई है।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कांग्रेस याद रखे कि यह 2003 से पहले का मध्य प्रदेश नहीं है जहां गुंडागर्दी… https://t.co/f2ZB7yoWVp
">मध्यप्रदेश में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा की सफलता एवं इसको मिल रहे अपार जन समर्थन से कांग्रेस को अपनी हार अभी से दिखने लगी है और होने वाली हार को देख हताश कांग्रेस हिंसा और पत्थरबाजी पर उतर आई है।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) September 5, 2023
कांग्रेस याद रखे कि यह 2003 से पहले का मध्य प्रदेश नहीं है जहां गुंडागर्दी… https://t.co/f2ZB7yoWVpमध्यप्रदेश में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा की सफलता एवं इसको मिल रहे अपार जन समर्थन से कांग्रेस को अपनी हार अभी से दिखने लगी है और होने वाली हार को देख हताश कांग्रेस हिंसा और पत्थरबाजी पर उतर आई है।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) September 5, 2023
कांग्रेस याद रखे कि यह 2003 से पहले का मध्य प्रदेश नहीं है जहां गुंडागर्दी… https://t.co/f2ZB7yoWVp
पुलिस ने खदेड़ा तो बरसाए पत्थर: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार "नेताओं द्वारा समस्या को अनसुना कर दिए जाने से रावली कुडी क्षेत्र के लोग नाराज हो गए. उन्होंने रथ यात्रा को रोकने का प्रयास किया. ग्रामीण रथ यात्रा मार्ग में सो गए, बात यहीं नहीं रुकी. नेताओं के इशारे पर पुलिस ने रथ यात्रा मार्ग को रोकने के लिए मार्ग में लेट जाने वाले लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. फिर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने नेताओं काफिले पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिए."
वाहनों के फूट कांच, भागते फिरे नेता: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार "पत्थरबाजी को रोकने का प्रयास पुलिस ने किया, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां पर्याप्त बल मौजूद नहीं था. नेताओं को ग्रामीणों के विरोध की पहले भनक भी नहीं लग पाई. माना जा रहा है कि विधायक मारु के अक्खड़ स्वभाव के कारण ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और हालात बेकाबू हो गए. ग्रामीणों ने पत्थर बरसाए तो विधायक मारु, जिला भाजपा अध्यक्ष पवन पाटीदार सहित अन्य नेताओं के वाहनों के कांच फूट गए. कई नेता ग्रामीणों द्वारा बरसाए जा रहे पत्थरों से जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए."
-
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे अपार जन समर्थन से घबराए कांग्रेसियों ने नीमच में यात्रा पर हमला कर वाहनों में तोड़फोड़ की है।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं कांग्रेस की इस हरकत की कड़ी आलोचना करता हूँ, इन गुंडों को हम बिल्कुल भी नहीं छोड़ेंगे। इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। pic.twitter.com/MuPg8gRi5X
">भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे अपार जन समर्थन से घबराए कांग्रेसियों ने नीमच में यात्रा पर हमला कर वाहनों में तोड़फोड़ की है।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) September 5, 2023
मैं कांग्रेस की इस हरकत की कड़ी आलोचना करता हूँ, इन गुंडों को हम बिल्कुल भी नहीं छोड़ेंगे। इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। pic.twitter.com/MuPg8gRi5Xभाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे अपार जन समर्थन से घबराए कांग्रेसियों ने नीमच में यात्रा पर हमला कर वाहनों में तोड़फोड़ की है।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) September 5, 2023
मैं कांग्रेस की इस हरकत की कड़ी आलोचना करता हूँ, इन गुंडों को हम बिल्कुल भी नहीं छोड़ेंगे। इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। pic.twitter.com/MuPg8gRi5X
वीडी शर्मा ने लगाए कांग्रेस पर आरोप: वहीं इस घटना को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है. वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा "भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे अपार जन समर्थन से घबराए कांग्रेसियों ने नीमच में यात्रा पर हमला कर वाहनों में तोड़फोड़ की है. मैं कांग्रेस की इस हरकत की कड़ी आलोचना करता हूं, इन गुंडों को हम बिल्कुल भी नहीं छोड़ेंगे. इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अलग-अलग जगह दिग्गज नेताओं ने यात्रा को दिखाई हरी झंडी: बता दें नीमच जिले से इस यात्रा को बीते दिन यानि की सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इससे पहले रविवार को शुरु हुई यात्रा को सतना के चित्रकूट से बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाई थी. इसके बाद नीमच में रक्षामंत्री और तीसरे दिन यानि की मंगलवार को अमित शाह ने मंडला में जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.