भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर जिले के जुरहरा थाने के गांव नगला कुंदन में रविवार को ऑनलाइन ठगी के आरोपियों की तलाश में दबिश देने गई पुलिस पर आरोपियों और उनके परिजनों ने पथराव और फायरिंग कर दी.
कामां सर्किल पुलिस आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर ऑनलाइन ठगी के आरोपियों को पकड़ने गई थी. आरोप था कि मेवात के ठगों ने आंध प्रदेश के प्रकाशम जिले के एसपी सिद्धार्थ कौशल की फेक आईडी बनाकर कुछ लोगों से लाखों रुपये की ठगी की थी.
प्रशिक्षु आईपीएस सुमित ने बताया कि आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के एसपी सिद्धार्थ कौशल की फेक आईडी बनाकर कुछ लोगों ने लाखों रुपये की ठगी की थी. मामला सामने आने पर आंध्र प्रदेश पुलिस भरतपुर पहुंची और संदिग्ध आरोपियों के जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव नगला कुंदन में छिपे होने की बात कही. कामां थाना प्रभारी और प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सुमित के नेतृत्व में पुलिस ने तड़के गांव में दबिश दी.
पढ़ें- जोधपुर : आमजन पर फायरिंग कर भागे तस्कर...9 क्विंटल डोडा बरामद, पूरे शहर में नाकाबंदी
पुलिस ने पांच संदिग्ध युवकों को धर दबोचा. इन्हें लाते समय परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. हमले में घिरता देख अतिरिक्त पुलिस बल मंगाकर पुलिस ने हमलावरों पर कार्रवाई करते हुए हल्का लाठीचार्ज किया और पथराव कर रहे लोगों पर टियर गैस चलाए गए.
पुलिस ने बाद में मौके से करीब छह लोगों हिरासत में लिया है, जिनकी ऑनलाइन ठगी में संलिप्तता बताई जा रही है. वहीं, ग्रामीणों का पुलिस पर जांच के दौरान घरों में तोड़फोड़ और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं.
हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है. इधर, पूरे मामले में शाम तक पुलिस अधिकारी चुप्पी साधते रहे और घटनाक्रम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी.