ETV Bharat / bharat

Karnataka bandh: कावेरी-जल-विवाद को लेकर कर्नाटक में राज्यव्यापी बंद, सीएम ने कहा स्थिति शांतिपूर्ण

कर्नाटक में कावेरी-जल-विवाद बढ़ता ही जा रहा है. आज इस मुद्दे को लेकर राज्यवापी बंद का मिला जुला असर देखा गया. मांड्या और बेंगलुरु में सभी एहतियातन स्कूल-कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए हैं.

statewide-bandh-in-karnataka-today-29 Sept 2023-over-cauvery-water-dispute
कावेरी-जल-विवाद को लेकर कर्नाटक में आज राज्यव्यापी बंद
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 8:59 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 5:59 PM IST

कावेरी-जल-विवाद प्रदर्शन

बेंगलुरु : कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आस सुबह से ही बंद का असर दिख रहा है. प्रदर्शनकारी सड़कों पर नारेबाजी करते देखे गए. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े प्रबंध किए गए हैं. कावेरी जल विवाद पर विभिन्न किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'कर्नाटक बंद' के मद्देनजर आज मांड्या और बेंगलुरु में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. यहां फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. लोगों ने शहर में बिसलेरी के पानी से नहाकर अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किया गया.

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, 'कर्नाटक बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण है. सभी लोग सहयोग कर रहे हैं. हमने सभी को पूरी सुरक्षा दी है. हमने संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे बंद का आह्वान न करें क्योंकि सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट से कोई सहमति नहीं ली गई है. बेंगलुरु और कर्नाटक सुरक्षित हैं. दोपहर में एक बैठक है, मैंने अपनी टीम वहां भेजी है. हम विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.'

मांड्या के उपायुक्त डॉ. कुमार ने कहा,'कावेरी जल मुद्दे को लेकर कन्नड़ समर्थक संगठनों, किसान संघों और कई अन्य संगठनों द्वारा बंद के आह्वान के मद्देनजर मांड्या जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे. इस बीच उपायुक्त दयानंद केए ने यह भी बताया कि बेंगलुरु शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

  • #WATCH | Karnataka: Mallikarjun Baladandi, Additional SP of Bengaluru Rural district says, "We have made proper arrangements as a bandh has been called by several pro-Kannada organisations. More than 50 people from the organisations have been taken into custody... We have… pic.twitter.com/Itk6ACtYg1

    — ANI (@ANI) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारी ने बताया कि चूंकि विभिन्न संगठनों ने आज 'कर्नाटक बंद' का आह्वान किया है, इसलिए बेंगलुरु शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में कल छुट्टी घोषित कर दी गई है. कावेरी नियामक समिति (सीडब्ल्यूआरसी) द्वारा तमिलनाडु को 3000 क्यूसेक पानी छोड़ने के आदेश के बाद कर्नाटक में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कई प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे हैं कि कावेरी नदी उनकी है.

  • #WATCH | Karnataka: Less number of passengers were seen at Vijayanagar Metro Station, Bengaluru because of the Bandh called by various organizations regarding the Cauvery water issue. pic.twitter.com/MFM5OslnmI

    — ANI (@ANI) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले कर्नाटक रक्षणा वेदिके (केआरवी) कार्यकर्ताओं के एक समूह ने बृहस्पतिवार को कावेरी नदी जल मुद्दे पर राज्य के सांसदों और सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ बेंगलुरु में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. केआरवी कार्यकर्ताओं ने कावेरी हमारी है के नारे लगाए और तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने का विरोध किया.

  • #WATCH | Karnataka Deputy CM DK Shivakumar says, "Karnataka bandh is totally peaceful...All the people are cooperating. We have given full protection to everyone. We requested the institutions not to call for a bandh since there is no consent from the Supreme Court or High Court.… pic.twitter.com/NcOYVzQHaw

    — ANI (@ANI) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- Bengaluru Bandh today: कावेरी जल विवाद पर बेंगलुरु बंद का आह्वान, स्कूल-कॉलेजों में रही छुट्टी, बंद से कारोबार में करोड़ों का नुकसान

केआरवी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अश्विनी गौड़ा ने कन्नड़ लोगों एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने राज्य के निर्वाचित सांसदों इस मुद्दे पर बोलेने की अपील की. कर्नाटक रक्षण वेदिके स्वाभिमानी सेना के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को अभिनेता सिद्धार्थ के एक संवाददाता सम्मेलन को बाधित कर दिया. वह अपनी फिल्म को लेकर संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे. अभिनेता बेंगलुरु में अपनी आगामी फिल्म 'चिक्कू' को लेकर प्रचार कर रहे थे.

बेंगलुरु में 44 उड़ानें रद्द : कर्नाटक बंद के कारण बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 41 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इस बंद के कारण दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और अन्य गंतव्यों के लिए 41 फ्लाइट रद्द किये गए हैं. कार्यकर्ताओं ने इंडिगो की एक फ्लाइट के लिए टिकट खरीदा और सुबह 9.50 बजे एयरपोर्ट में प्रवेश किया. फ्लाइट के पास पहुंचकर विरोध प्रदर्शन की उनकी साजिश दी, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि यात्रियों की कमी के कारण इन उड़ानों को रद्द किया गया है.

कावेरी-जल-विवाद प्रदर्शन

बेंगलुरु : कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आस सुबह से ही बंद का असर दिख रहा है. प्रदर्शनकारी सड़कों पर नारेबाजी करते देखे गए. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े प्रबंध किए गए हैं. कावेरी जल विवाद पर विभिन्न किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'कर्नाटक बंद' के मद्देनजर आज मांड्या और बेंगलुरु में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. यहां फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. लोगों ने शहर में बिसलेरी के पानी से नहाकर अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किया गया.

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, 'कर्नाटक बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण है. सभी लोग सहयोग कर रहे हैं. हमने सभी को पूरी सुरक्षा दी है. हमने संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे बंद का आह्वान न करें क्योंकि सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट से कोई सहमति नहीं ली गई है. बेंगलुरु और कर्नाटक सुरक्षित हैं. दोपहर में एक बैठक है, मैंने अपनी टीम वहां भेजी है. हम विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.'

मांड्या के उपायुक्त डॉ. कुमार ने कहा,'कावेरी जल मुद्दे को लेकर कन्नड़ समर्थक संगठनों, किसान संघों और कई अन्य संगठनों द्वारा बंद के आह्वान के मद्देनजर मांड्या जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे. इस बीच उपायुक्त दयानंद केए ने यह भी बताया कि बेंगलुरु शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

  • #WATCH | Karnataka: Mallikarjun Baladandi, Additional SP of Bengaluru Rural district says, "We have made proper arrangements as a bandh has been called by several pro-Kannada organisations. More than 50 people from the organisations have been taken into custody... We have… pic.twitter.com/Itk6ACtYg1

    — ANI (@ANI) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारी ने बताया कि चूंकि विभिन्न संगठनों ने आज 'कर्नाटक बंद' का आह्वान किया है, इसलिए बेंगलुरु शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में कल छुट्टी घोषित कर दी गई है. कावेरी नियामक समिति (सीडब्ल्यूआरसी) द्वारा तमिलनाडु को 3000 क्यूसेक पानी छोड़ने के आदेश के बाद कर्नाटक में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कई प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे हैं कि कावेरी नदी उनकी है.

  • #WATCH | Karnataka: Less number of passengers were seen at Vijayanagar Metro Station, Bengaluru because of the Bandh called by various organizations regarding the Cauvery water issue. pic.twitter.com/MFM5OslnmI

    — ANI (@ANI) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले कर्नाटक रक्षणा वेदिके (केआरवी) कार्यकर्ताओं के एक समूह ने बृहस्पतिवार को कावेरी नदी जल मुद्दे पर राज्य के सांसदों और सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ बेंगलुरु में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. केआरवी कार्यकर्ताओं ने कावेरी हमारी है के नारे लगाए और तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने का विरोध किया.

  • #WATCH | Karnataka Deputy CM DK Shivakumar says, "Karnataka bandh is totally peaceful...All the people are cooperating. We have given full protection to everyone. We requested the institutions not to call for a bandh since there is no consent from the Supreme Court or High Court.… pic.twitter.com/NcOYVzQHaw

    — ANI (@ANI) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- Bengaluru Bandh today: कावेरी जल विवाद पर बेंगलुरु बंद का आह्वान, स्कूल-कॉलेजों में रही छुट्टी, बंद से कारोबार में करोड़ों का नुकसान

केआरवी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अश्विनी गौड़ा ने कन्नड़ लोगों एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने राज्य के निर्वाचित सांसदों इस मुद्दे पर बोलेने की अपील की. कर्नाटक रक्षण वेदिके स्वाभिमानी सेना के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को अभिनेता सिद्धार्थ के एक संवाददाता सम्मेलन को बाधित कर दिया. वह अपनी फिल्म को लेकर संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे. अभिनेता बेंगलुरु में अपनी आगामी फिल्म 'चिक्कू' को लेकर प्रचार कर रहे थे.

बेंगलुरु में 44 उड़ानें रद्द : कर्नाटक बंद के कारण बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 41 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इस बंद के कारण दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और अन्य गंतव्यों के लिए 41 फ्लाइट रद्द किये गए हैं. कार्यकर्ताओं ने इंडिगो की एक फ्लाइट के लिए टिकट खरीदा और सुबह 9.50 बजे एयरपोर्ट में प्रवेश किया. फ्लाइट के पास पहुंचकर विरोध प्रदर्शन की उनकी साजिश दी, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि यात्रियों की कमी के कारण इन उड़ानों को रद्द किया गया है.

Last Updated : Sep 29, 2023, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.