पुरी: पुरी जगन्नाथ मंदिर में शुक्रवार दर्शन करने आये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते भगदड़ जैसे हालात बन गए, इसकी वजह से भक्तों ने प्रवेश पाने के लिए बैरिकेड्स तोड़ दिए. हालांकि कुछ ही देर में स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया.
बताया जाता है कि कथित तौर पर डोला पूर्णिमा के अवसर पर देवताओं के सुनाबेश अनुष्ठानों को देखने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़ के दौरान दो भक्त हंगामे के बीच गिर गए. हालांकि उन्हें जल्द ही उठा लिया गया. वहीं इसके बाद सामान्य दर्शन के फिर से शुरू होने पर सिंघद्वारे सामने जुटे भक्तों ने जबरन मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की. इस दौरान भक्तों की भीड़ बैरिकेड्स को हटाकर आगे बढ़ने में सफल हो गई. लेकिन कुछ देर बाद वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया.
ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश में विशेषता: जहां देवी श्रीअडांकी नंचरम्मा भक्तों के घर पहुंचकर देती हैं दर्शन