ETV Bharat / bharat

MP: बुलडोजर पर बयान देकर सुर्खियों में आए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा में भगदड़, 16 महिलाएं अस्पताल में भर्ती

सागर जिले में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा के दौरान भगदड़ की खबर है. जिसमें 16 महिलाएं घायल हुई हैं. 3 को फ्रैक्चर हुआ है. रामकथा के दौरान नारियल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान नारियल पानी पाने की होड़ में भीड़ उमड़ पड़ी. जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई. सूचना पर एसडीएम शैलेंद्र सिंह भी अमले के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त डॉक्टरों को बुलाया गया. (Stampede during coconut distribution) (Dhirendra Krishna Shastri Ram Katha in Sagar)

mp Stampede in Dhirendra Krishna Shastri Ram Katha
एमपी में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा में भगदड़
author img

By

Published : May 15, 2022, 10:14 PM IST

सागर। बुलडोजर पर बयान देकर चर्चाओं में आए आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बीना में चल रही रामकथा में भगदड़ मच गई. जिसमें करीब 16 महिलाएं घायल हो गईं. 3 महिलाओं को फ्रैक्चर होना बताया जा रहा है. रामकथा के दौरान रविवार को नारियल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था. जिसके लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे और इसी दौरान अफरा-तफरी मच गई. कई लोगों को मंच पर लेटाया गया तो कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा में भगदड़

ये है पूरा मामला: बीना के खिमलासा रोड पर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा चल रही थी. रविवार को नारियल वितरण कार्यक्रम था. हिंदू मान्यताओं के अनुसार ये नारियल घर की सुख समृद्धि के लिए लोग ले जाते हैं. रामकथा के लिए बनाए गए पंडाल में नारियल वितरण कार्यक्रम में रोजाना से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए थे. इसी दौरान भगदड़ मच गई. जिसके चलते कई लोग घायल हो गए और कई लोग भीषण गर्मी के कारण बीमार हो गए. जिन्हें एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. इस घटना में 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं 13 महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई.

mp Stampede in Dhirendra Krishna Shastri Ram Katha
सागर में भगदड़ में 16 महिलाएं घायल

राजधानी में गहराया जल संकट, मटके फोड़ते हुए लोगों ने दी चेतावनी, कहा- सीएम हाउस का करेंगे घेराव

एसडीएम पहुंचे अस्पताल: घटना की सूचना पर एसडीएम शैलेंद्र सिंह राजस्व अमले के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सरकारी सहित निजी डॉक्टरों को हॉस्पिटल बुलाया गया. उन्होंने बताया कि श्री राम कथा में हुई भगदड़ में 16 महिलाओं को भर्ती कराया गया था. जिनमें 3 को फ्रैक्चर और बाकी महिलाओं को भूख, प्यास और घबराहट की वजह से भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि हालत सामान्य होने पर 5 महिलाओं को डिस्चार्ज कर दिया गया है. बाकी भी जल्द स्वस्थ हो जायेंगे.

नारियल वितरण के कार्यक्रम में नारियल पानी पाने के लिए भीड़ ज्यादा हो गई. जिससे हल्की भगदड़ हो गई. स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है. 16 लोगों अस्पताल आए हैं, जिसमें पांच लोगों को इलाज के लिए ​डिस्चार्ज कर दिया गया. शैलेंद्र सिंह, एसडीएम

नारियल पानी की होड़ में मची भगदड़: श्री राम कथा समिति के सदस्य आकाश राजपूत ने बताया कि समिति द्वारा नारियल वितरण कार्यक्रम के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई थी. केवल नारियल वितरण कार्यक्रम के दौरान स्थिति बिगड़ी. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने नारियल पाने की होड़ में अव्यवस्था को बढ़ावा दिया और इस कारण भगदड़ की स्थिति बन गई. (Stampede during coconut distribution in sagar) (Dhirendra Krishna Shastri Ram Katha in Sagar)

सागर। बुलडोजर पर बयान देकर चर्चाओं में आए आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बीना में चल रही रामकथा में भगदड़ मच गई. जिसमें करीब 16 महिलाएं घायल हो गईं. 3 महिलाओं को फ्रैक्चर होना बताया जा रहा है. रामकथा के दौरान रविवार को नारियल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था. जिसके लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे और इसी दौरान अफरा-तफरी मच गई. कई लोगों को मंच पर लेटाया गया तो कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा में भगदड़

ये है पूरा मामला: बीना के खिमलासा रोड पर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा चल रही थी. रविवार को नारियल वितरण कार्यक्रम था. हिंदू मान्यताओं के अनुसार ये नारियल घर की सुख समृद्धि के लिए लोग ले जाते हैं. रामकथा के लिए बनाए गए पंडाल में नारियल वितरण कार्यक्रम में रोजाना से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए थे. इसी दौरान भगदड़ मच गई. जिसके चलते कई लोग घायल हो गए और कई लोग भीषण गर्मी के कारण बीमार हो गए. जिन्हें एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. इस घटना में 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं 13 महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई.

mp Stampede in Dhirendra Krishna Shastri Ram Katha
सागर में भगदड़ में 16 महिलाएं घायल

राजधानी में गहराया जल संकट, मटके फोड़ते हुए लोगों ने दी चेतावनी, कहा- सीएम हाउस का करेंगे घेराव

एसडीएम पहुंचे अस्पताल: घटना की सूचना पर एसडीएम शैलेंद्र सिंह राजस्व अमले के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सरकारी सहित निजी डॉक्टरों को हॉस्पिटल बुलाया गया. उन्होंने बताया कि श्री राम कथा में हुई भगदड़ में 16 महिलाओं को भर्ती कराया गया था. जिनमें 3 को फ्रैक्चर और बाकी महिलाओं को भूख, प्यास और घबराहट की वजह से भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि हालत सामान्य होने पर 5 महिलाओं को डिस्चार्ज कर दिया गया है. बाकी भी जल्द स्वस्थ हो जायेंगे.

नारियल वितरण के कार्यक्रम में नारियल पानी पाने के लिए भीड़ ज्यादा हो गई. जिससे हल्की भगदड़ हो गई. स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है. 16 लोगों अस्पताल आए हैं, जिसमें पांच लोगों को इलाज के लिए ​डिस्चार्ज कर दिया गया. शैलेंद्र सिंह, एसडीएम

नारियल पानी की होड़ में मची भगदड़: श्री राम कथा समिति के सदस्य आकाश राजपूत ने बताया कि समिति द्वारा नारियल वितरण कार्यक्रम के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई थी. केवल नारियल वितरण कार्यक्रम के दौरान स्थिति बिगड़ी. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने नारियल पाने की होड़ में अव्यवस्था को बढ़ावा दिया और इस कारण भगदड़ की स्थिति बन गई. (Stampede during coconut distribution in sagar) (Dhirendra Krishna Shastri Ram Katha in Sagar)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.