चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सरकार का आज शनिवार को एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर सीएम स्टालिन ने चेन्नई में राज्य द्वारा संचालित मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एमटीसी) की बस में यात्रा की. उनकी यह यात्रा मरीना समुद्र तट के किनारे करुणानिधि मेमोरियल से अन्ना मेमोरियल तक की थी. इस संक्षिप्त यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों से अपनी सरकार व बस सेवाओं को लेकर चर्चा की. स्टालिन अपनी पार्टी द्रमुक के भी अध्यक्ष भी हैं. मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन (MK Stalin) ने पिछले साल 7 मई को सीएम पद की शपथ ली थी. वे पहली बार राज्य के सीएम बने हैं. द्रमुक को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 में भारी जीत मिली थी.
राज्य में द्रमुक के नेतृत्व वाली सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर बस में यात्रा करके सीएम ने सभी को चौंका दिया है. बता दें कि द्रमुक पार्टी ने महिलाओं से चुनाव से समय वादा किया था कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है तो महिलाओं के लिए बस यात्री फ्री होगी. इसलिए उन्होंने अपनी बस यात्रा के दौरान यात्रियों से उनकी परेशानी एवं महिला यात्रियों से फ्री यात्रा का फीडबैक भी लिया. बता दें कि महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस राज्य में अप्रैल 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ द्रमुक द्वारा किया गया एक चुनाव पूर्व वादा था. मुख्यमंत्री ने यात्रा की शहर में व्यस्त राधाकृष्णन सलाई पर बस नंबर 29 सी और यात्रियों से बातचीत की. उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को भी याद करते हुए कहा कि उन्होंने स्कूल पहुंचने के लिए बस से काफी यात्रा की थी.
बता दें कि बाद में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने डीएमके सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर विधानसभा में 5 घोषणाएं की: 1-5वीं कक्षा के सरकारी स्कूली छात्रों के लिए नाश्ता योजना, उत्कृष्ट विद्यालय, स्कूली छात्रों की चिकित्सा जांच, शहरी क्षेत्रों में पीएचसी जैसे केंद्र और सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 'आपके निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री' योजना
यह भी पढ़ें-दिल्ली में द्रमुक कार्यालय के उद्घाटन समारोह में विपक्षी दलों का जमावड़ा, जानें कौन हुए शामिल
पीटीआई