चेन्नई : द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन ने सोमवार को शहर के कोलाथुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. यहां छह अप्रैल को चुनाव होंगे.
बता दें कि स्टालिन यहां से दो बार चुनाव जीत चुके हैं और तीसरे कार्यकाल के लिए मैदान में हैं.
नामांकन दाखिल करते वक्त स्टालिन के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हार्बर सीट से मौजूदा विधायक पीके सेकर बाबू थे. स्टालिन ने नामांकन के दस्तावेजों को अयानावरम में भरा.
द्रमुक अध्यक्ष वर्ष 2011 से ही कोलाथुर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और तीसरे कार्यकाल के लिए मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें- जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी का मामला : सभी आरोपियों को मिली जमानत