श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर जिले के खुनमोह क्षेत्र में एक फैक्ट्री में अवैध रूप से बीयर बनाने की घटना सामने आई है. सूचना मिलने पर आबकारी विभाग और राजस्व विभाग ने फैक्ट्री पर छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार मिसेज जैनब टेक्सटाइल्स फेज 2, खुनमोह के नाम से पंजीकृत एक फैक्ट्री, बीयर के अवैध निर्माण एवं प्रसंस्करण की गैरकानूनी गतिविधि में शामिल थी.
पंथाचौक के एसडीपीओ और एसएचओ की निगरानी में उक्त फैक्ट्री में आबकारी विभाग, राजस्व विभाग एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. तलाशी के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा बड़ी मात्रा में बीयर की बोतलें बरामद कर जब्त की गईं. इसके साथ ही निर्माण प्रक्रिया में प्रयोग में लाई जाने वाली मशीन को भी जब्त कर लिया गया है. इस संबध में पंथाचौक थाने में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ में दो युवकों ने बीयर से शिवलिंग का किया अभिषेक